आलू तिल के टोस्ट (Aloo til ke toast recipe in Hindi)

Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
New Delhi

ये बिना तले हुए और कम तेल के टोस्ट है जो बच्चो को बहुत अच्छे लगते है ओर हेल्थी भी हैं।
#child

आलू तिल के टोस्ट (Aloo til ke toast recipe in Hindi)

ये बिना तले हुए और कम तेल के टोस्ट है जो बच्चो को बहुत अच्छे लगते है ओर हेल्थी भी हैं।
#child

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2 लोग
  1. 3ब्रेड के स्लाइसेस (ब्राउन ब्रेड भी ले सकते हैं)
  2. 1/2 कटोरीसफेद तिल
  3. 4 छोटी चम्मचघी (ब्रेड को सेंकने के लिए)
  4. 2 चम्मचधनिया की चटनी (केचप भी लगा सकते है)
  5. मसाला बनाने के लिए
  6. 2उबले आलू
  7. 1 छोटाबारीक कटा प्याज
  8. 1मुट्ठी हरा धनिया पत्ती
  9. 1टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक
  10. 2कली लहुसन की कद्दूकस की हुई
  11. 1/4 छोटी चम्मचहल्दी
  12. 1/4 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1/4 छोटी चम्मचगरम मसाला
  15. 1 चम्मचघी मसाला भुनने के लिए
  16. मैदा का घोल बनाने के लिए
  17. 1 चम्मचमैदा
  18. 2 चुटकीनमक
  19. 2 चुटकीलाल मिर्च पाउडर
  20. 5 6 चम्मचपानी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    कड़ाई में घी डाले उसमे अदरक,लहँसुन, हरी मिर्च और प्याज़ को भुने फर सारे सूखे मसाले डाले। फर अबके हुए अल्लो हाथो की सहायता से फोड़ कर डाल दें। हरा धनिया पत्ती डालकर मसाला थोड़ा ठंडा करलें।

  2. 2

    मैदा में नमक,मिर्च डालकर पानी डालकर मिलाये पतला से घोल तैयार करले। ब्रेड के उपर चटनी लगाए (केचअप भी लगा सकते हैं)

  3. 3

    चटनी के ऊपर ही आलू का मसाले की पतली सी परत लगाए फीर मैदा का जो घोल है उसके ऊपर एक पतली से परत लगाए और तिल से कवर करदे। हाथो से दबाकर तिल को चिपका दे।

  4. 4

    अब चाकू से पतली पतली स्ट्रिप्स काट ले ।एक पैन ले उसमे एक चम्मच घी डाले और तिल की तरफ से बिल्कुल मध्यम आँच पर सेंके ओर दूसरी तरफ से भी बिल्कुल मध्यम आंच पर सेंकें। सुन्हेरा रंग होने पर गरम गरम सर्व करे बच्चो की मनपसंद मेयो या केचप के साथ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ekta Rajput
Ekta Rajput @cook_21824554
पर
New Delhi
happiness is homemadeinstagram- @ektarajput57 ( @cookwithekta )
और पढ़ें

Similar Recipes