सूजी टोस्ट (sooji toast recipe in Hindi)

mahi
mahi @mahibhutani87

सूजी तो हेल्दी होती है ।।मेरे बच्चो को सूजी टोस्ट खाना बहुत अच्छा लगता है ।।ये एक परफेक्ट नाश्ता है बच्चो के लिए।।
#jpt
#cwam

सूजी टोस्ट (sooji toast recipe in Hindi)

सूजी तो हेल्दी होती है ।।मेरे बच्चो को सूजी टोस्ट खाना बहुत अच्छा लगता है ।।ये एक परफेक्ट नाश्ता है बच्चो के लिए।।
#jpt
#cwam

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4से 5 मिनट
4 लोग
  1. 1 कपसूजी
  2. 1/4 कपदही
  3. 1/2 कपपानी
  4. 1पैकेट ब्रेड
  5. 1हरी मिर्च
  6. आवश्यक्तानुसारबटर या घी
  7. आवश्यकतानुसार हर्ब्स ओरिगेनो, चिली फ्लेक्स
  8. आवश्यकतानुसार टोमाटो केचप
  9. 1प्याज,टमाटर,शिमला मिर्च
  10. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

4से 5 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में सूजी, दही और नमक और थोड़ा थोड़ा पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर ले अब इसको 10 से 15 मिनट एक तरफ रख दे रेस्ट करने के लिए सूजी फूलने के लिए।। अब इसमें सारी कटी हुई सब्जियां डाले घोल गाढ़ा हो तो उसमे पानी डालकर उसको पतला कर ले पकौड़े जैसा घोल तैयार करना है आपको।।

  2. 2

    अब इसमें हर्ब्स और चिली फ्लेक्सडालकर मिक्स करे अब ब्रेड पे एक तरफ टोमाटोकैचअप लगाए दूसरी तरफ अगर आपके पास पुदीने की चटनी उपलब्ध हो तो वो लगा दे अब उस मिश्रण को ब्रेड पे लगा दे ऊपर से अलग से थोड़े प्याज,टमाटर और शिमला मिर्च लगाए और भी अच्छे दिखेंगे।।ऊपर से ऑरिगेनो डाले।।

  3. 3

    अब एक नॉन स्टिकी पैन में तेल ग्रीस करे जिस तरफ बैटर लगाया है पैन में रख दे दूसरी तरफ बटर या घी लगा दे एक तरफ पकने के बाद पलट दे।। सूजी टोस्ट तैयार है खाने के लिए।।

  4. 4

    एक बार ये रेसिपी जरूर बनाकर देखे आपको अच्छी लगेगी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
mahi
mahi @mahibhutani87
पर

Similar Recipes