ब्रेड पिज़्ज़ा (Bread Pizza recipe in hindi)

Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
USA 🇺🇸
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 सर्विंग
  1. 2-3ब्रेड स्लाइसें
  2. 1स्मॉल साइज़ प्याज़
  3. 1 स्मॉल साइज़ टमाटर
  4. 1/2शिमला मिर्च
  5. 4-5 ऑलिव
  6. 5-6 स्पून कद्दूकसचीज
  7. आवश्यकतानुसार ओरीगेनो और चिली फ़्लैक्स
  8. थोड़ा सा स्पाइसी मसाला
  9. 1-2 स्पून कॉर्न

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज़, टमाटर, कैप्सिकम, ऑलिव सभी को छोटे-छोटे चकोर साइज़ में काट लें..

  2. 2

    अब एक प्लेट/ बाऊल में सभी कटी हुई सब्ज़ियाँ डालें..फिर उसमें कॉर्न, चिली फ़्लैक्स, ओरिगनो, थोड़ा सा स्पाइसी मसाला और 1 स्पून चीज़ डाल कर मिक्स कर लें..

  3. 3

    अब ब्रेड के उपर मिसरन को फैला कर रखें, फिर उसके ऊपर थोड़ा-थोड़ा चीज़ और डाल दें..फिर 5-8 मिनट के लिए बेक्ड कर दें..

  4. 4

    5-8 मिनट बाद ओवेन से निकाल लें और उसके ऊपर थोड़ा सा ओरिगनो और चिली फ़्लैक्स डाल दें..अगर बच्चे को ज़्यादा स्पाइसी नही पसंद तो न डालें..फिर ब्रेड को बीच से कट दें..🥰🥰

  5. 5

    नोट:- मैने इसमें कोई भी सॉस यूज़ नही किया है, आप चाहे तो पिज़्ज़ा सॉस या टैमोटो सॉस यूज़ कर सकते हैं..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
पर
USA 🇺🇸
“जिंदगी”...गुलज़ार है...🍁🥀🌹🍂
और पढ़ें

Similar Recipes