बोर्नविटा मिल्क शेक (Bournvita Milk Shake)

Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
शेयर कीजिए

सामग्री

१०मिनट
  1. 2 कपठंडा दूध
  2. 2 चम्मचचीनी
  3. 3 चम्मचबोर्नविटा
  4. 2 चम्मचक्रीम या मलाई वाला दूध

कुकिंग निर्देश

१०मिनट
  1. 1

    दूध को मैने एक बड़े बर्तन में डालकर उसमे चीनी,बोर्नविटा और क्रीम मिक्स करके फेंट लिया जबतक उसमे झाग नहीं बने ।

  2. 2

    झाग बनने के बाद मैने उसको दो कप लिए उसमे आधा आधा डाल दिया।उपर से थोड़ा बोर्नविटा भी डाल दिया गार्निश के लिए।

  3. 3

    अब मैने इनको थोड़े से कुकीज़ के साथ सर्व किया अपने बच्चों के लिए,उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है।ठंडा ठंडा बोर्नविटा मिल्क शेक।

  4. 4

    नोट :मैने यहां मलाई वाला दूध लिया है,आप चाहे तो क्रीम ले सकते हो या मलाई वाला दूध ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gauri Mukesh Awasthi
Gauri Mukesh Awasthi @cook_24080542
पर
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है,उससे भी ज्यादा उसको प्रेजेंट करना ।।नई नई डिशेज बनाना और खिलाना दोनो ही पसंद हैं।।
और पढ़ें

Similar Recipes