इंस्टेंट चॉकलेट राइस खीर (Instant Chocolate Rice Kheer recipe in Hindi)

 Vedangi Kokate
Vedangi Kokate @veda_061978

#child
कई बार हमारे पास चावल बच जाते है। और सोचते है की क्य बनाए। येह एकदम झटपट बनने वाली चावल की खीर है और बहुत ही स्वादिष्ट है। इसे मैने चॉकलेट फ्लेवर का बनाया है क्युंकि बच्चो को चॉकलेट बहुत अच्छा लगता है।

इंस्टेंट चॉकलेट राइस खीर (Instant Chocolate Rice Kheer recipe in Hindi)

#child
कई बार हमारे पास चावल बच जाते है। और सोचते है की क्य बनाए। येह एकदम झटपट बनने वाली चावल की खीर है और बहुत ही स्वादिष्ट है। इसे मैने चॉकलेट फ्लेवर का बनाया है क्युंकि बच्चो को चॉकलेट बहुत अच्छा लगता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 लीटरदूध
  2. 1 कपपका चावल बिना नमक वाला
  3. स्वादानुसारशक्कर
  4. 8-10बादाम बारीक कटे हुए
  5. आवश्यकता अनुसारथोड़े बादाम उपर से खीर पर डालने के लिये
  6. 1 टेबल स्पूनकोको पाउडर
  7. आवश्यकता अनुसारथोड़े चोको चिप्स
  8. 2 टेबल स्पूनमलाई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कप पकाए हुए चावल ले ले।

  2. 2

    मिकसर मे डालकर थोडा पिस ले। दरदरा होना चाहिए ।

  3. 3

    एक कड़ाई ले और पिसे चावल, दूध, काटो बादाम, मलाई डाले और अच्छे से मिक्स करे और गैस पर उबालने रखे।

  4. 4

    कोको पाउडर डाले।सब अच्छे से मिक्स करे और गाडा होने तक पकाए।कब गाडा हो जाए तो गैस बन्द करे और ठानदा होने दे। बाउल मे डाले और कटी बादाम और चोको चिप्स से सजाये और सर्वे करे।

  5. 5

    आप चाहे तो चॉकलेट भी डाल सकते है। जब खीर पक जाए और गरम हो तब ही उसमे चॉकलेट के टुकड़े डाल कर मिला ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Vedangi Kokate
Vedangi Kokate @veda_061978
पर

Similar Recipes