फ्रूट स्टफ्ड नेट पैनकेक (Fruit stuffed net pancake recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25minut
4-5 सर्विंग
  1. 1 कपमैदा
  2. 1 कपदूध
  3. 3 टेबल स्पूनचीनी
  4. 1/2 कपपानी
  5. 2 टेबल स्पूनपिघला मक्खन या तेल
  6. 1 टी स्पूनबेकिंग पाउडर
  7. 6-7बूँद वनीला एसेंस
  8. 1 टेबल स्पूनकोको पाउडर
  9. इच्छानुसारकटे हुए फल (आम, केला आदि) आवश्यकतानुसार
  10. आवश्यकतानुसारव्हिप्पड क्रीम
  11. आवश्यकतानुसारस्ट्रॉबेरी क्रश

कुकिंग निर्देश

20-25minut
  1. 1

    सबसे पहले मैदा में बेकिंग पाउडर, दूध, चीनी, वनीला एसेंस, मक्खन और पानी मिलाकर बैटर बना लें। अब बैटर को दो भागों में बाँट लें. एक भाग में कोकोआ पाउडर मिला लें।

  2. 2

    अब पहले सादा बैटर को कोन में भर लें. नॉनस्टिक तवे को गर्म कर घी से ग्रीस कर लें, अब इस पर कोन से नेट बना लें और दोनों तरफ से शेक लें. इसी तरह चॉकलेट बैटर से भी नेट पेनकेक्स बना लें.

  3. 3

    कुछ ठंडा होने पर इनमे कटे फल रखकर फोल्ड करें और व्हिप्पड क्रीम, ड्राई फ्रूट्स और चॉकलेट सिरप से सजाकर बच्चों को सर्व करें.

  4. 4

    ये पैन केक देखने में भी बहुत आकर्षक होते है और स्वादिष्ट भी साथ ही हेल्दी भी होते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes