चॉकलेट वनीला केक (Chocolate vanilla cake recipe in hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#AsahiKaseiIndia
#Baking
#box
#d
#dahi
नमस्कार, कल मेरी बिटिया का जन्मदिन था, तो मैंने बनाया चॉकलेट वनीला केक। केक बहुत ही सॉफ्ट और इस स्पोन्जी बनकर तैयार हुआ। साथ ही इसका टेस्ट भी बहुत ही अच्छा आया। मेरे घर में तो सब को बहुत ज्यादा पसंद आया और विशेषकर मेरे बच्चों को। तो आप सब भी एक बार मेरी यह रेसिपी अवश्य ट्राई करें। आपके बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा

चॉकलेट वनीला केक (Chocolate vanilla cake recipe in hindi)

#AsahiKaseiIndia
#Baking
#box
#d
#dahi
नमस्कार, कल मेरी बिटिया का जन्मदिन था, तो मैंने बनाया चॉकलेट वनीला केक। केक बहुत ही सॉफ्ट और इस स्पोन्जी बनकर तैयार हुआ। साथ ही इसका टेस्ट भी बहुत ही अच्छा आया। मेरे घर में तो सब को बहुत ज्यादा पसंद आया और विशेषकर मेरे बच्चों को। तो आप सब भी एक बार मेरी यह रेसिपी अवश्य ट्राई करें। आपके बच्चों को भी बहुत पसंद आएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट लगभग
  1. 1+1/2 कप मैदा
  2. 3/4 कपदही
  3. 1/4 कपपिघला हुआ मक्खन या देसी घी
  4. 1 कप या स्वाद अनुसारचीनी
  5. 1/2 कप या आवश्यकता अनुसारदूध
  6. 2 छोटे चम्मच कोको पाउडर
  7. 1.1/2 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
  8. 1/2 छोटा चम्मचबेकिंग सोडा
  9. 1/2 छोटा चम्मचवनीला एसेंस
  10. आवश्यकता अनुसारव्हिप्ड क्रीम
  11. आवश्यकता अनुसारखाने वाला गुलाबी रंग

कुकिंग निर्देश

50 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले हम एक बड़े बाउल में दही, मक्खन और चीनी डालेंगे। अब इसे हल्के हाथों से फेटेंगे जब तक की चीनी गल ना जाए।

  2. 2

    अब हम इस बाउल के ऊपर एक चलनी रखेंगे।
    अब चलनी में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और कोको पाउडर डालकर छान लेंगे। अब हम सभी सामग्री को बहुत अच्छे से मिलायेंगे। हमें बहुत तेज तेज नहीं फेंटना है। बहुत हल्के हाथों से हम इसे मिक्स करेंगे। यदि आप इलेक्ट्रॉनिक बीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो बीटर को सबसे कम स्पीड में चलाएं।

  3. 3
  4. 4

    अब हम इसमें आवश्यकतानुसार दूध डालेंगे और अच्छे से मिलाएंगे। केक के बैटर की कंसिस्टेंसी को हमें ऐडजस्ट कर लेंगे। बैटर ना ज्यादा गाढ़ा होना चाहिए ना ही ज्यादा पतला। अब हम इसमे वनीला एसेंस डालेंगे और अच्छे से मिक्स कर लेंगे । केक का बैटर रेडी है।

  5. 5

    अब हम गैस तंदूर को 5 मिनट के लिए प्री हिट होने के लिए रख देंगे। तब तक हम केक टिन को रेडी करते हैं। इसके लिए केक टिन में घी लगाएंगे। अब इसके ऊपर एक बटर पेपर या पारचमेंट पेपर लगाएंगे और इसे भी चारों तरफ अच्छे से ही से गिरीश कर देंगे

  6. 6

    अब हम इसमें केक का बैटर डालेंगे। अब केक टिन को दो से तीन बार थपथपा देंगे जिससे कि इसके एयर बब्ल्लस निकल जाएंगे। अब हम इसे ओवन में रख देंगे और गैस की आँच को एकदम कम कर देंगे। अब हम इसे 45 मिनट के लिए कम आँच पर ही बेक होने देंगे।

  7. 7

    निर्धारित समय के बाद हम केक को चेक करेंगे। यदि केक अपने साइड छोड़ चुका है तो इसका मतलब है केक तैयार है। हम इसमें एक चाकू डाल कर चेक करेंगे यदि चाकू साफ निकलता है तो मतलब केक बिल्कुल तैयार है, नहीं तो 5 मिनट और बेक होने देंगे । अब हम गैस बंद कर देंगे और केक को एकदम अच्छे से ठंडा होने देंगे।

  8. 8

    केक जब एकदम अच्छे से ठंडा हो जाए तब हम इसे डिमोल्ड कर लेंगे।

  9. 9

    अब हम व्हिप्ड क्रीम को अच्छे से फेटेंगे। क्रीम में वनीला एसेंस और चीनी पहले से डाला होता है इसीलिए क्रीम में कुछ भी डालने की आवश्यकता नहीं होती। बस इसे अच्छे से बीट कर लेंगे और इसमें खाने वाला गुलाबी रंग डालकर मिला लेंगे। मैंने क्रीम में गुलाबी रंगत लाने के लिए चुकंदर के रस का उपयोग किया है। यदि आप भी आर्टिफिशियल फूड कलर इस्तेमाल करना ना चाहे तो चुकंदर के रस का इस्तेमाल करें ।बहुत ही सुंदर गुलाबी रंग आता है।

  10. 10

    अब केक को ठंडे व्हिप्ड क्रीम से अपने मनचाहे तरीके से डेकोरेट कीजिए। डेकोरेट करने के बाद केक को आधे घंटे के लिए फ्रिज में अवश्य रखें जिससे कि केक अच्छे से सेट हो जाए।

  11. 11

    बहुत ही स्वादिष्ट सॉफ्ट और स्पंजी चॉकलेट वनीला केक के स्वाद का आनंद लें।

  12. 12

    व्हिप्ड क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले उसे फ्रिज में रख कर एकदम ठंडा कर ले । जब क्रीम डेकोरेट करने के लिए एकदम रेडी हो जाए उसके बाद भी क्रीम को थोड़ी डर फ्रीज में रखकर फिर से ठंडा करना चाहिए । उसके बाद ठंडे क्रीम से ही केक को डेकोरेट करना चाहिए। क्रीम हम जितना लेते हैं बीट होने के बाद वह क्वांटिटी में डबल हो जाता है।

  13. 13

    तैयार है स्वादिष्ट चॉकलेट वनीला केक।🎂🎂

  14. 14
  15. 15
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes