गाजर,फ्लैग,मुर्गी इमोजी (Gajar flag Murgi emoji in hindi)

Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices

#emoji
ये तीन इमोजी जिसमें भारत का नक्शा, मुर्गी और गाजर का मुरब्बा बनइया है |

गाजर,फ्लैग,मुर्गी इमोजी (Gajar flag Murgi emoji in hindi)

#emoji
ये तीन इमोजी जिसमें भारत का नक्शा, मुर्गी और गाजर का मुरब्बा बनइया है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
2 लोग
  1. 4-5गाजर
  2. 2अंडे
  3. 1खीरा
  4. 1/2 चमचटोमेटो सॉस
  5. 7-10लौंग
  6. आवश्यकतानुसार धनिया की पती
  7. 1 कटोरीचीनी
  8. 1/2 चमचकाली मिर्च
  9. 4-5केसर
  10. 1/2निम्बू
  11. आवश्यकता अनुसार पानी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले गाजर को अच्छे से धो कर काट ले | फिर आप गाजर को उबला 2-3 मिनट करें | फिर आप एक पैन में चीनी, काली मिर्च, नींबूऔर केसर डाल कर कर गर्म करें |आपका गाजर का मुरब्बा इमोजी त्यार है |🥕

  2. 2

    अब आप एक पैन ले | उसमें 2 अंडो को को उबला कर ले |फिर आप अंडो को छील कर लौंग से आँख बना दे | गाजर से कलगी और चूज बना दे | ऐसे ही पीली पार्ट को लौंग की आँखे और गाजर की चूज बना दे |

  3. 3

    सबसे पहले गाजर और खीरे को कद्दूकस कर ले |और खीरे के छिलक को ब्रेक बारीक काट ले | सबसे पहले कद्दूकस की हुई गाजर से एक लाइन बना ले फिर खीरे से और खीरे के छिलक से बना ले |सेंटर में लौंग से चकर बना ले | उसको टोमेटो सॉस से राउंड कर दे |

  4. 4

    अब आपका गाजर, फ्लैग, मुर्गी, चुचे का इमोजी त्यार है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manjit Kaur
Manjit Kaur @HomeOfSpices
पर

Similar Recipes