इमोजी फ्राईड राइस (Emoji fried rice recipe in HIndi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#emoji
बच्चों सहित बड़ों को भी इमोजी बहुत अच्छे लगते हैं. इमोजी वाले फ्राईड राइस बच्चें बड़े ही शौक से खाएंगें क्योंकि ये इमोजी उन्हें आकर्षित करते हैं.

इमोजी फ्राईड राइस (Emoji fried rice recipe in HIndi)

#emoji
बच्चों सहित बड़ों को भी इमोजी बहुत अच्छे लगते हैं. इमोजी वाले फ्राईड राइस बच्चें बड़े ही शौक से खाएंगें क्योंकि ये इमोजी उन्हें आकर्षित करते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 25 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपचावल
  2. 1/2 चम्मचहल्दी
  3. 2 चम्मचघी
  4. 1चम्मच चीनी या स्वाद के अनुसार
  5. स्वाद के अनुसारनमक
  6. आवश्यकतानुसारचॉकलेट चिप्स
  7. 1रेड बेल पेपर (लाल शिमलामिर्च)
  8. आवश्यकतानुसारकालीमिर्च
  9. 1पीस ब्रेड
  10. आवश्यकतानुसारटमाटर केचप

कुकिंग निर्देश

लगभग 25 मिनट
  1. 1

    चावल को अच्छी तरह साफकर, धोकर 15-20 मिनट के लिए भिगोकर रख दें.फिर नार्मल चावल की तरह पका लीजिए.

  2. 2

    पैन में देशी घी डालकर गर्म करें,फिर हल्दी डालकर चावल डालें और फ्राई करें. अब चावल के 2 भाग कर लें. (1) इमोजी के लिए चावल में चीनी डालें और 2-3मिनट तक फ्राई कर गैस अॉफ कर दें. (2) इमोजी के लिए दूसरे भाग वाले चावल में नमक मिलाकर फ्राई कर लें. ब्रेड को दिल के शेप में काटकर उसपर टमाटर केचप लगा लें.एक प्लेट में इमोजी के फेश के लिए सर्कल में मीठे वाले चावल को रखें. अॉखों के लिए टमाटर केचप लगे दिल के पीस को सर्कल वाले चावल के ऊपर रखें.

  3. 3

    चॉकलेट चिप्स से इमोजी के लिप्स बनाए.अब यह इमोजी तैयार हैं.

  4. 4

    अब दूसरी प्लेट में दूसरी इमोजी के लिए सर्कल में फ्राई चावल सेट करें. रेड बेल पेपर (लाल शिमलामिर्च) से इमोजी का लिप्स बनाएं.कालीमिर्च से आंख बनाएं.

  5. 5

    दोनों ही इमोजी फ्राई राइस (मीठा और नमकीन)तैयार हैं.

  6. 6

    इस इमोजी को देखते ही बच्चे खुश हो जाएंगे और खुशी -खुशी इमोजी फ्राई राइस (मीठा और नमकीन) खाएंगे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

कमैंट्स (102)

Similar Recipes