छोला चाट (Chola chaat recipe in Hindi)

Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
Mumbai

#chatori
चटपटा खाना सभी को पसंद आता है। काबुली चना का छोला सबको पसंद है। इसे रोटी, पराठा या चावल के साथ काफी पसंद किया जाता है। मुझे यह क्रिस्पी पोहे की नमकीन के साथ बहुत अच्छी लगती है। आप भी बनाकर देखें।

छोला चाट (Chola chaat recipe in Hindi)

#chatori
चटपटा खाना सभी को पसंद आता है। काबुली चना का छोला सबको पसंद है। इसे रोटी, पराठा या चावल के साथ काफी पसंद किया जाता है। मुझे यह क्रिस्पी पोहे की नमकीन के साथ बहुत अच्छी लगती है। आप भी बनाकर देखें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट्स
३-४ लोगों के लिए
  1. 1/2 कपकाबुली चना
  2. 1बड़ा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  3. 2 छोटी चम्मचअदरक लहसुन पिसी हुई
  4. 2टमाटर बारीक कटा हुआ
  5. 1सूखी लाल मिर्च
  6. 3/4 छोटी चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/4 छोटी चम्मचगर्म मसाला
  8. 1 चम्मचधनिया पत्ता बारीक कटा हुआ
  9. 1हरी मिर्च कटी हुई
  10. 1 छोटी चम्मचचाट मसला
  11. 1 छोटी चम्मचभुना जीरा पाउडर
  12. 1/2 छोटी चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचहल्दी
  14. 1 चम्मचनमक

कुकिंग निर्देश

३० मिनट्स
  1. 1

    काबुली चना को ८-१० घंटे पानी में भिगोकर रखें।

  2. 2

    फूले हुए काबुली चना को धो लें। अब चना, 1/2 कप पानी, हल्दी और नमक डालकर प्रेशर कुकर में ४-५ सिटी देने तक मध्यम आंच पर पकाएं।

  3. 3

    तब तक एक कड़ाही में तेल गर्म करें। जीरा और सूखी लाल मिर्च डालकर भूनें। प्याज, और पिसी हुई अदरक और लहसुन डालकर २ मिनट तक भूनें। फिर टमाटर डालकर ३ मिनट तक भूनें। अब काबुली चना डाल दें। कड़ाही में चलाते हुए हल्का चुरें।

  4. 4

    धनिया पाउडर, गरम मसाला, हरी मिर्च, हल्दी और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। अब वापिस कुकर में डालकर मध्यम आंच पर २ सिटी देने तक पकने दें। छोला तैयार है एक बाउल में निकाल लें।

  5. 5

    धनिया पत्ता, बारीक कटी हुई प्याज, जीरा पाउडर, काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला से गर्निश करें और चटपटा छोला सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Richa Vardhan
Richa Vardhan @apnirasoi
पर
Mumbai
Food is not only what you cook, it's the love you share.
और पढ़ें

Similar Recipes