कॉर्न लॉलीपॉप (Corn lollipop recipe in hindi)

Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
Mumbai

#rain
बारिश के मौसम में चटपटा खाने का मन करता हैं.हराभरा मौसम हो और वर्षा की फुहार...ऐसे में भुट्टा खाने का अपना ही आनन्द हैं .चटपटे, तीखे, स्नैकी कॉर्न लॉलीपॉप का जायकेदार स्वाद आपके आनन्द को और ज्यादा बढ़ा देगा. स्टिक लगे होने से हाथ गंदे होने का भी कोई झंझट भी नहीं.
आप आराम से इसे कहीं भी ले जाकर खा सकते हैं .बच्चें तो और भी मज़े से इसे खेलते- खेलते खा सकते हैं.

कॉर्न लॉलीपॉप (Corn lollipop recipe in hindi)

#rain
बारिश के मौसम में चटपटा खाने का मन करता हैं.हराभरा मौसम हो और वर्षा की फुहार...ऐसे में भुट्टा खाने का अपना ही आनन्द हैं .चटपटे, तीखे, स्नैकी कॉर्न लॉलीपॉप का जायकेदार स्वाद आपके आनन्द को और ज्यादा बढ़ा देगा. स्टिक लगे होने से हाथ गंदे होने का भी कोई झंझट भी नहीं.
आप आराम से इसे कहीं भी ले जाकर खा सकते हैं .बच्चें तो और भी मज़े से इसे खेलते- खेलते खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

लगभग 30 मिनट
3-4 सर्विंग
  1. 1साबुत भुट्टा से निकाले हुए कॉर्न के दाने
  2. 4उबले आलू
  3. 1 चम्मचअदरक, लहसुन का का पेस्ट
  4. 4 चम्मचपिसा पोहा (बाइन्डिग के लिए)
  5. 1/2 चम्मचचाट मसाला
  6. 3हरी मिर्च (बारीक कटी)
  7. 2 चम्मचहरी धनिया (बारीक कटी)
  8. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  9. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  10. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  11. चम्मचचाट वाली
  12. स्वादानुसारनमक
  13. आवश्यकता अनुसार तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

लगभग 30 मिनट
  1. 1

    1)सबसे पहले भुट्टा से उसके दाने निकाल लीजिए. आधे भुट्टे के दानों को पीस लीजिए और आधे दानों को साबुत रहने दीजिए. 2)उबले आलू को छिलकर मैश कर लीजिए. 3) हरी धनिया,हरी मिर्च को बारीक- बारीक काट लीजिए.

  2. 2

    पोहे को पिस लीजिए. मैश किए हुए आलू में चॉट मसाला, लाल मिर्च पाउडर,गरम मसाला, अमचूर पाउडर,नमक, हरी मिर्च,हरी धनिया आदि अच्छी तरह मिला दीजिए.

  3. 3

    अब मिश्रण में पिसा हुआ पोहा,अदरक - लहसुन पेस्ट,पिसे हुए कॉर्न का पेस्ट, साबुत कॉर्न के दाने ; सभी को डालकर अच्छी तरह लॉलीपॉप का मसाला तैयार करने लीजिए.

  4. 4

    अब कॉर्न- आलू मसाले को कटलेट या सिलेन्डर शेप देकर उसमें चॉट की स्टिक लगाएं. अगर आपके पास चॉट स्टिक उपलब्ध नहीं हैं,तो आप चित्रानुसार टिक्की का शेप दीजिए.

  5. 5

    सभी लॉलीपॉप /टिक्की को गोल्डन ब्राउन होने तक मध्यम तेज आंच पर तल लीजिए.

  6. 6

    सभी कॉर्न लॉलीपॉप को तलकर नैपकिन पर निकालें जिससे एक्स्ट्रा तेल नैपकिन पेपर पर ही रहें.

  7. 7

    कॉर्न लॉलीपॉप तैयार हैं.

  8. 8

    कॉर्न लॉलीपॉप को हरी धनिया की चटनी और टमाटर केचप के साथ सर्व कीजिए और बारिश का आनन्द लीजिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sudha Agrawal
Sudha Agrawal @SudhaAgrawal_123
पर
Mumbai
Cooking is my passion & love ❣️
और पढ़ें

Similar Recipes