रखी स्पेशल - 'ओरियो स्वीट' (Rakhi special - 'Oreo sweet' recipe in hindi)

Taniya Sharma
Taniya Sharma @cook_25164456
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 घंटे
4 सर्विंग
  1. 120 ग्राम पैकेटओरियो बिस्कुट
  2. 1/4 + 1/4 कटोरीमलाई + दूध -
  3. 10-12बारीक कटी बादाम -
  4. 10-12बारीक कटे काजू -
  5. 1/2 कटोरीनारियल बुरा -
  6. 2 चम्मचखसखस -
  7. 1/2 चम्मचमीठा पिला रंग -
  8. 2बटर पेपर -
  9. 1प्लास्टिक पॉलिथीन

कुकिंग निर्देश

3 घंटे
  1. 1

    पहले सारे ओरियो बिसकित को ले और उसमे से बिसकित और क्रीम दोनो अलग कर ले । अब बिसकित वाले भाग को मिक्सर में अच्छी तरह पीस ले । पीसे हुए बिसकित को एक बर्तन में निकाल ले ।अब पइसे हुए बिसकित में 1/4 मलाई + 1/4 दूध धीरे धीरे डाल कर उससे आटे की तरह उसन ले। और उससे रख दे ।

  2. 2

    अब बिसकित के क्रीम वाले भाग को लेवे और उसमें 10-12 कटी हुई बादाम, 10-12 कटे हुए काजू, 1/2 कटोरी नारियल का बुरा और 1/2 छोटा चम्मच मीठा पिला रंग दाल कर अच्छी तरह मिला ले और उसका भी आटा उसन ले अगर जरूरत लगे तो थोड़ा दूध मिला कर भी आटा उसन सकते है ।

  3. 3

    अब बिसकित का जो हमने आटा उसन कर रखा था, उसकी एक बड़ी लोई बना ले और बटर पेपर पर रख दे । अब एक और बटर पेपर को उसके ऊपर रख के बेलन से रोटी की तरह थोड़ा मोटा बेल लें ।

  4. 4

    बेलने के बाद उप्पेर वाला बटर पेपर हटा दी और हमने जो क्रीम का आटा तैयार किया था उसको रोल आकर का कर ले ।अब इस रोल को बिसकित से बेली हुई रोटी के एक साइड में रख कर धीरे धीरे बटर पेपर निकलते हुए उससे रोले करते जाए ।

  5. 5

    रोले होने पर उससे एक प्लास्टिक के पॉलिथीन पर रैप कर के फ्रीज में 2 घंटे के लिए रख देवे । तब तक एक कड़ाई में खसखस को थोड़ा शेक ले।

  6. 6

    2 घंटे बाद रोल को निकल कर उसपे सिकी हुई खसखस डाल कर रोल कर दे ताकि पूरी तरह खसखस उस पर लग जाये । अब उस रोल को मिठाई के आकार में कट कर ले ।

  7. 7

    तो तैयार है हमारी रखी स्पेशल 'ओरियो स्वीट' ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Taniya Sharma
Taniya Sharma @cook_25164456
पर

Similar Recipes