पनीर पोटैटो बॉल्स (paneer potato balls recipe in Hindi)

Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808

#rain
बारिश के मौसम में हमेशा ही कुछ ना कुछ चटपटा खाने को मन करता है,
शाम की छोटी छोटी भूख के लिए चाय के साथ ये पनीर पोटैटो बॉल्स बहुत ही मजेदार लगती है।

पनीर पोटैटो बॉल्स (paneer potato balls recipe in Hindi)

#rain
बारिश के मौसम में हमेशा ही कुछ ना कुछ चटपटा खाने को मन करता है,
शाम की छोटी छोटी भूख के लिए चाय के साथ ये पनीर पोटैटो बॉल्स बहुत ही मजेदार लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
४ लोगों के लिए
  1. 200 ग्रामबड़ा आलू
  2. 1गाजर
  3. 2प्याज
  4. 2हरी
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 चम्मचहल्दी
  8. 2 चम्मचबेसन
  9. 1 चम्मचचावल का आटा
  10. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  11. 2 चम्मचपाव भाजी मसाला
  12. 4 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  13. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    पनीर पोटैटो बॉल्स बनाने के लिए--

  2. 2

    सबसे पहले एक आलू को उबले करले फिर उसको अच्छे तरह से मसाला ले फिर उसमे एक गाजर को कद्दूकस करके या फिर एकदम बारीक काटकर डाले।

  3. 3

    अब पनीर को कद्दूकस करके डाले, फिर प्याज़ और हरी मिर्च को बारीक काट कर डाले,नमक,हल्दी, लाल मिर्च पाउडर,पाव, भाजी मसाला, बेसन, चावल का आटा और कसूरी मेथी डालकर सारे चीजों को अच्छे से मिक्स कर लीजिए। (अगर आपके पास हरा धनिया हो तो उसे कसूरी मेथी के जगह बारीक काट कर डाले, मेरे पास नहीं थे तो मैंने फ्लेवर के लिए कसूरी मेथी डाल दिए)

  4. 4

    अब तैयार किए गए मिश्रण से अपने हिसाब से हाथो में लेकर गोल गोल करके बॉल्स की आकार में बना लीजिए।

  5. 5

    अब एक कटोरी में ४ चम्मच कॉर्न फ्लोर डाले और दो चम्मच पानी से घोल बना ले, फिर बनाए गए बॉल्स को उस घोल में डुबाकर फिर एक कड़ाई में तेल गरम करके एक एक करके बॉल्स को डाले।

  6. 6

    बॉल्स को तेल में डालकर धीमी आंच पर चारो तरफ से सुनेहरा होने तक तलें और फिर एक प्लेट में निकाल ले।

  7. 7

    बस तैयार है हमारा मजेदार स्वादिष्ट पनीर पोटैटो बॉल्स जिसे आप आसानी से घर पर बनाए और बारिश हो या ना हो चाय के साथ इसको परोसे और इसकी स्वाद का मजा ले।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Gayatri Deb Lodh
Gayatri Deb Lodh @cook_20815808
पर

Similar Recipes