चीज़ी बिस्कुट बाईट (cheesy biscuit bites recipe in Hindi)

Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011

#auguststar
#30
चीजी बिस्कुट बाईट खाने में बहुत यम्मी लगते हैं. शाम की छोटी भूख हो या कोई छोटी पार्टी, ये बहुत ही मजेदार और झट तैयार होने वाली रेसिपी है. बच्चे इसे बहुत एन्जॉय करते हैं.

चीज़ी बिस्कुट बाईट (cheesy biscuit bites recipe in Hindi)

#auguststar
#30
चीजी बिस्कुट बाईट खाने में बहुत यम्मी लगते हैं. शाम की छोटी भूख हो या कोई छोटी पार्टी, ये बहुत ही मजेदार और झट तैयार होने वाली रेसिपी है. बच्चे इसे बहुत एन्जॉय करते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20मिनट
3लोग
  1. 12नमकीन मीठे बिस्किट्स
  2. 2छोटे उबले और छिले आलू
  3. 1 छोटाप्याज़ बारीक़ कटा
  4. 1हरी मिर्च बारीक़ कटी
  5. 2 चम्मचतेल
  6. 1 चम्मचटोमेटो सॉस
  7. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  9. स्वाद के अनुसारनमक
  10. 1चीज़ क्यूब घिसी हुई
  11. आवश्यकता के अनुसारचीज़ स्लाइस

कुकिंग निर्देश

20मिनट
  1. 1

    पैन में तेल गर्म करें, प्याज़ डालकर गुलाबी होने तक भूनें.

  2. 2

    हरी मिर्च और आलू मसलकर डालें, अच्छे से मिलाएं. नमक, लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और टोमेटो सॉस मिलाएं. घिसा हुआ चीज़ मिलाएं. अब इसे कुछ देर ठंडा होने दें.

  3. 3

    बिस्कुट लेकर उस पर थोड़ा टोमेटो सॉस लगाएं और ऊपर से आलू की फिलिंग फैलाएं. अब इस पर एक और बिस्कुट रख दें. इस तरह सभी बिस्कुट बाईट तैयार कर लें.

  4. 4

    अब इन पर चीज़ स्लाइस को मनचाहे आकार में काटकर रखें और चाय, दालमोठ के साथ सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Madhvi Dwivedi
Madhvi Dwivedi @madhvi_2011
पर

Similar Recipes