आलू चीज़ मेयोनेज़ सैंडविच (Aloo cheese Mayonnaise sandwich recipe in hindi)

Pinki Rathod
Pinki Rathod @cook_25807191
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4उबले आलू
  2. 2कटे प्याज
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चुटकीहल्दी
  5. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च
  6. 1 कपहरा धनिया
  7. 4कटी हरिमिर्च
  8. 1 छोटा चम्मचअमचूर पाउडर
  9. 1/2 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  10. 1 छोटा चम्मचतेल
  11. 1/2 छोटा चम्मचचाट मसाला
  12. 1पैकेट ब्रेड
  13. 5 चम्मचबटर
  14. आवश्यकतानुसार चीज़ स्लाइस या मोज़रैला चीज़
  15. 1पैकेट मेयोनीज

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    उबले आलू को मैश करलें, प्याज बारीक काट लें, हरी मिर्च और धनिया भी काट लेवें।

  2. 2

    इन सभी को आपस में मिला कर उसमे एक चुटकी हल्दी,एक चम्मच लाल मिर्च, काली मिर्च, नमक, चाट मसाला, और एक चम्मच तेल मिला कर मसाला बना लें ।

  3. 3

    ब्रेड के अंदर मेयोनीज लगा कर दूसरी ब्रेड पर मसाला रख दीजिए और दूसरी ब्रेड पर चीज़ स्लाइस या चीज़ कद्दूकस कर लीजिए । दोनों को जोड़ लीजिए, और दोनों साइड पर ऊपरी सतह पर बटर लगा लीजिए ।

  4. 4

    अब सैंडविच मेकर या तवे पर उसे कम आंच पर सैक लीजिए, और चीज़ सैंडविच खाने के लिए रेडी है ।ये ब्रेकफास्ट में फटाफट बनने वाली डिलीशियस रेसिपी है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pinki Rathod
Pinki Rathod @cook_25807191
पर

Similar Recipes