देसी स्टाइल बाटी चोखा (Desi style bati chokha recipe in Hindi)

Khushbu Khatri
Khushbu Khatri @cook_26265451

#AS हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ बाटी चोखा की रेसिपी शेयर करने जा रही हूं आप तो बहुत तरीके से बाटी बनाई भी होंगे और खाएं भी होंगे लेकिन आज मैं इसे बिल्कुल देसी तरीके से बनाने जा रही हूं मैं इसे आज कंडी में बनाऊंगी वैसे इसे अवन, गैस, हिटर मैं बनाया जा सकता है इसे कंडी में बनाने से इसकी सोंधी सोंधी स्वाद बहुत अच्छी आती है और यह बिना तेल और मसालों की बनने वाली रेसिपी है जो कि हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैवैसे ज्यादातर यह गांव में बनती है लेकिन आज मैं इसकी रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर करने जा रही हूं

देसी स्टाइल बाटी चोखा (Desi style bati chokha recipe in Hindi)

#AS हेलो दोस्तों आज मैं आप लोगों के साथ बाटी चोखा की रेसिपी शेयर करने जा रही हूं आप तो बहुत तरीके से बाटी बनाई भी होंगे और खाएं भी होंगे लेकिन आज मैं इसे बिल्कुल देसी तरीके से बनाने जा रही हूं मैं इसे आज कंडी में बनाऊंगी वैसे इसे अवन, गैस, हिटर मैं बनाया जा सकता है इसे कंडी में बनाने से इसकी सोंधी सोंधी स्वाद बहुत अच्छी आती है और यह बिना तेल और मसालों की बनने वाली रेसिपी है जो कि हमारे शरीर के लिए लाभदायक हैवैसे ज्यादातर यह गांव में बनती है लेकिन आज मैं इसकी रेसिपी आप लोगों के साथ शेयर करने जा रही हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
4 लोगों के लिए
  1. आवश्यकता अनुसारआटा
  2. 4 टेबल स्पूनदेसी घी
  3. भरावन के लिए
  4. 150 ग्रामसत्तू
  5. 1/2 स्पूनमंगरेला अजवाइन
  6. 2हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसार धनिया की पत्ती
  8. 1नींबू
  9. 4कली लहसुन टुकड़ों में कटे हुए
  10. थोड़ी सी अदरक घिसी हुई
  11. 1/2 स्पूनतेल
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. चोखा बनाने के लिए सामग्री
  14. 250 ग्रामबैंगन
  15. 4बड़े उबले हुए आलू
  16. 500 ग्रामटमाटर
  17. 4कली लहसुन
  18. 1छोटे टुकड़े में कटे हुए प्याज
  19. 2हरी मिर्च कटी हुई
  20. 1छोटे टुकड़े में कटे हुए अदरक
  21. 1 स्पूनतेल
  22. स्वाद अनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले आटा को सख्त गूथ कर तैयार कर लेंगे फिर ढककर 15 मिनट के लिए छोड़ देंगे। उसके बाद सत्तू में सभी सामग्री को डाल कर अच्छे से मिला देंगे।

  2. 2

    आलू और टमाटर को कुकर में उबाल लेंगे फिर उसके बाद कंडी में आग लगाएंगे और जब वह कंडी तैयार हो जाएगा तो उसके अंदर बैंगन डालकर पका लेंगे। जब बैंगन अच्छी तरह से पक जाएंगे तो उसके बाद बैंगन आलू टमाटर को अच्छे से मैस करके उसमें सभी सामग्री अच्छे से मिला देंगे। फिर आप का टेस्टी चोखा तैयार है

  3. 3

    उसके बाद आटे की छोटी-छोटी लोईया बनाएंगे फिर उसके उसके अंदर सत्तू को भरेंगे ।फिर उसकोभरने के बाद सभी बाटी को कंडी के अंदर डाल देंगे धीमी धीमी आंच पर वह पकती रहेगी।

  4. 4

    के बाद बीच-बीच में पलटते रहेंगे जिससे कि वह अच्छी तरह से अंदर तक पक जाएसच में दोस्त हो यह बनने के बाद इतनी अच्छी लगती है परिवार या दोस्तों के साथ खाने में बहुत मजा आता है

  5. 5

    स्कोरअच्छी तरह सीकने के बाद आप इसे एक सूती कपड़े से साफ कर ले उसके बाद इसके ऊपर देसी घी अच्छी तरह से लगा दे और आपकी बाटी चोखा तैयार हैआप भी बनाइए और परिवार के साथ एंजॉय करिए अगर यह मेरी रेसिपी अच्छी लगी हो तो एक बार जरूर ट्राई करिएगा धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Khushbu Khatri
Khushbu Khatri @cook_26265451
पर

Similar Recipes