इंस्टेंट गार्लिक ब्रेड (Instant Garlic Bread recipe in Hindi)

Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
कोटा, राजस्थान

#shaam
शाम को जब ज़ोर की भूख लगी हों और कुछ फटाफट बढ़िया और चटपटा खाने का मन कर रहा हो, तो बनाइए बस 10 मिनट में गार्लिक ब्रेड और हो जाईये शुरू।

इंस्टेंट गार्लिक ब्रेड (Instant Garlic Bread recipe in Hindi)

#shaam
शाम को जब ज़ोर की भूख लगी हों और कुछ फटाफट बढ़िया और चटपटा खाने का मन कर रहा हो, तो बनाइए बस 10 मिनट में गार्लिक ब्रेड और हो जाईये शुरू।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
4 गार्लिक ब्रेड
  1. 4ब्रेड
  2. 8बारीक़ कटी लहसुन की कलियाँ
  3. 1 चम्मच रेड चिली फ्लेक्स
  4. 1/2 चम्मचऑरिगेनो
  5. 1/2 चम्मचनमक
  6. आवश्यकतानुसार मोज़रेला चीज़

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले ब्रेड को प्लेट या लकड़ी के बोर्ड पर रखेंगे। अब सभी ब्रेड पर थोड़े - थोड़े लहसुन के बारीक़ टुकड़े रख देंगे। फिर ब्रेड के ऊपर चीज़ को घिस देंगे और पूरी ब्रेड पर अच्छे से फैला देंगे। अब हल्का नमक छिड़केंगे और चिली फ्लेक्स व ऑरेगेनो डाल देंगे।

  2. 2

    अब ब्रेड को माइक्रोवेव में 900वाट पर 2 मिनट के लिए रखेंगे। फिर माइक्रोवेव बंद कर देंगे और ब्रेड वाली प्लेट निकाल लेंगे। अब ब्रेड को बीच से काट लेंगे।

  3. 3

    तो लीजिए फटाफट गार्लिक ब्रेड बनकर तैयार है। चीज़ बढ़िया से गल गई है। चीज़ और गार्लिक का स्वाद एकसाथ बहुत बढ़िया लगता है। अब इन गार्लिक ब्रेड को किसी भी सॉस या चटनी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aparna Surendra
Aparna Surendra @aparna_yadav
पर
कोटा, राजस्थान
मैं एक टीचर होने के साथ-साथ हाउसवाइफ भी हूँ। मुझे क्रिएटिविटी करना बेहद पसंद है। खाना बनाना मेरी पहली पसंद है। मैं कही भी जाती हूँ अगर मुझे कोई नयी डिश दिखती है तो मैं उसे अपने घर पर जरूर बना कर ट्राई करती हूँ। मुझे खाना खाना भी पसंद है, बनाना भी और दुसरो को खिलाना भी।
और पढ़ें

Similar Recipes