धुस्का (dhuska recipe in hindi)

Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
Ajmer, Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

60- मिनट
6 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 1/2 कटोरीउड़द की दाल
  3. 1 कटोरीचावल
  4. 3-4हरी मिर्च
  5. थोडा अदरक
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी
  9. 1 चम्मचजीरा
  10. 1 चम्मचअजवाइन
  11. 1 कटोरीग्रीन लिव्ज
  12. तेल तलने के लिए
  13. 3 चम्मचअचार फॉर सर्व
  14. 3 चम्मचसब्जी फॉर सर्व

कुकिंग निर्देश

60- मिनट
  1. 1

    चना दाल, उड़द की दाल, चावल धोकर 2घण्टे भीगो ले। एक एक चावल उड़द की दाल पीस ले।फिर चना दाल मे अदरक और हरी मिर्च डालकर पीस ले। सब एक बॉउल मे मिक्स कर ले।

  2. 2

    इस मिश्रण मे जीरा अजवाइन नमक लाल मिर्च पाउडर हल्दी भी मिला ले। हरे पत्ते भी मिला ले ।बैटर पकौड़ी से थोड़ा ढीला बनाये।

  3. 3

    तेल गरम कर पूए की तरह एकबार मे एक धुस्का बनाये। जब फूल कर ऊपर आ जाये।फिर दुसरा धुस्का बनाये। सुनहरा तल ले।

  4. 4

    धुस्का के साथ सब्जी अचार सर्व करें ।

  5. 5

    रात्रि डिनर मे बनाया, अत: केर का अचार सर्व किया। बच्चों ने दही भी लिया।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vineeta Arora
Vineeta Arora @1968Vineeta
पर
Ajmer, Rajasthan

Similar Recipes