मक्के की रोटी (makke ki roti recipe in hindi)

Kanishka Gupta
Kanishka Gupta @cook_26640369
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे
3 लोग
  1. 4मक्के का दाना
  2. 1अदरक छोटा टुकड़ा
  3. 10-15कली लहसुन
  4. 1हरी मिर्च इच्छानुसार
  5. 1 टेबलस्पून हरा धनिया
  6. 1बारीक कटी हुई प्याज
  7. स्वादानुसार नमक

कुकिंग निर्देश

1 घंटे
  1. 1

    आप चाहे तो मक्के का आटा भी ले सकते हैं पर मैं चार मक्का ली हूं उसमे से दाने निकाल लें. और छोटा टुकड़ा अदरक 5 से 8 कली लहसुन 5 हरी मिर्ची डालकर जार में इसे पीस लें. और चीला बनाने जैसा पेस्ट तैयार कर लें

  2. 2

    फीर पेस्ट तैयार करने के बाद. उसमे ऊपर से स्वाद अनुसार नमक. हाफ टी स्पून लाल मीर्च पाउडर. दो बारीक़ कटी हुई प्याज़ और 2से 3 हरी मीर्च बारीक़ कटी हुई.और कटा हुआ हरा धनिया.. अब इसे अच्छे से मिला लें.

  3. 3

    अब एक तवा ग़र्म कर लें और उसमे थोड़ा सा तेल डालकर फैला लें. और जो हमने पेस्ट तैयार किया है. उसे एक गोलचम्मचसे तवे पर डकलकर पतले. कर के फैला लें और अच्छे से सिकने दे

  4. 4

    और जब एक साइड सिक जाये तब दूसरे साइड भी अच्छे से शेक लें. फीर एक प्लेट पर निकाल लें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanishka Gupta
Kanishka Gupta @cook_26640369
पर

Similar Recipes