लौकी की खीर (lauki ki kheer reicpe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
शेयर कीजिए

सामग्री

1घँटा
4 लोग
  1. 1/2 किलोबीज रहित लौकी
  2. 2 लीटरदूध
  3. 10-12काजू
  4. 10-12बादाम
  5. 1/4 कपचिरोंजी
  6. 1/4 कपकिशमिश
  7. 1 चम्मचघी
  8. 1/2 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

1घँटा
  1. 1

    पहले लौकी को धोकर छील ले अब इसे कद्दूकस से थोड़ा मोटा घीस ले उसके बाद कडाही मे घी डाल कर भून ले इसको इतना भूनना है कि लौकी का पानी सूख जाए

  2. 2

    एक भारी तले के भगोने मे दूध उबलने चढाए दूध को 10 मिनट पकने दे उसके बाद उसे लौकी वाली कडाही मे पलट दे आँच धीमी रख के इसे 15 -20 मिनट पकने दे।

  3. 3

    दूध पक के गाढा होने लगेगा फिर इसमें चीनी मिलाएं इसके बाद 10 मिनट और पकने दे इस तरह लौकी और दूध एक दिल हो जाएंगे अब इसमें काजू बादाम और चिरोँजी मिलाएं फिर 10 मिनट पकने का समय लगाए अब किशमिश और इलायची पाउडर डाले आपकी रबडी जैसी स्वादिष्ट खीर तैयार है अब आप इसे ठँडी करके खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @Sonimehrotra
पर

कमैंट्स

Similar Recipes