रोस्टेड मखाना (Roasted Makhana Recipe in hindi)

sita jain
sita jain @cook_25902650
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीमखाना
  2. 1 चम्मचकाली
  3. 1 चम्मचकाला नमक
  4. 1/2 चम्मचसेंधा नमक
  5. 1/2चम्मचघी

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम मखाने लेंगे मखाने को बाउल में रख देंगे देंगे

  2. 2

    अब कढ़ाई लेंगे कढ़ाई में छोटी आधा चम्मच घी डाल देंगे जब अच्छा गरम हो जाए उन मखानों को कढ़ाई में डाल देंगे

  3. 3

    अब धीमी धीमी आंच पर उनको शेक लेंगे फिर वह कड़क होने लग जाए तो उनको नीचे उतार लेंगे

  4. 4

    अब उनको एक थाली में ठंडा कर लेंगे अब ऊपर से काला नमक काली मिर्ची सेंधा नमक यह सब डाल देंग यह व्रत मैं भी खा सकते हैं जेन लौंग भी इसका उपयोग कर सकते हैं यह रात्रि में भी खा सकते हैं यह फलाहारी हरी के रूप में माने जाते हैं

  5. 5

    आपके रोस्टेड मखाने बिल्कुल तैयार है आप इसे बड़े आनंद के साथ खा सकते हैं और खाइए और हमें भी खिलाइए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sita jain
sita jain @cook_25902650
पर

Similar Recipes