कस्टर्ड फ्रूट (Custard fruit recipe in Hindi)

Kartika Parmar (Nikki) Nickname
Kartika Parmar (Nikki) Nickname @nikki161084
Rajasthan

#Navarati2020
फैमिली मे हर कोई दूध और फ्रूट खाकर सब बोर हो जाते है तो उनका मन ख़ुश करने के लिए दोनों को मिलाकर अच्छी सी मीठी डिश बनाते है जिसको उनका मन और पेट भी भर जाता है और बड़े से लेकर बच्चों तक की हैल्थी भी है क्योंकि इसमें फ्रूट भी आते है तो आओ बनाना शुरू करते है

कस्टर्ड फ्रूट (Custard fruit recipe in Hindi)

#Navarati2020
फैमिली मे हर कोई दूध और फ्रूट खाकर सब बोर हो जाते है तो उनका मन ख़ुश करने के लिए दोनों को मिलाकर अच्छी सी मीठी डिश बनाते है जिसको उनका मन और पेट भी भर जाता है और बड़े से लेकर बच्चों तक की हैल्थी भी है क्योंकि इसमें फ्रूट भी आते है तो आओ बनाना शुरू करते है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
5 लोगो
  1. 250 ग्रामदूध
  2. 5-6चम्मच चीनी
  3. 2चम्मच वनीला कस्टर्ड पाउडर
  4. 1केला
  5. 1सेव
  6. 1अनार

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हम 1 कप दूध मे 2चम्मच वनीला कस्टर्ड पाउडर डालकर उसकोचम्मचसे हिलाकर उसका घोल बना देंगे

  2. 2

    अब हम सारे फ्रूट को छोटे छोटे काट देंगे

  3. 3

    अब हम एक पैन मे दूध को गरम करेंगे और अच्छी तरह उसको उबलने देंगे हो अब हम उसमे चीनी मिलाकर लौ गैस पर हिलाते हुए उसको पकने देंगे

  4. 4

    अब हम उसमे कस्टर्ड पाउडर का बनाया हुआ घोल धीरे धीरे डालते हुए हुए उसको पकने देंगे लौ गैस 10 मिनट पकने देंगे जब तक की दूध गाढ़ा नही हो जाए जब दूध गाढ़ा हो जाए तब हम उसे गैस से उतारकर उसको ठंडा होने देंगे जब वो ठंडा हो जाए तब हम उसमे सभी फ्रूट को डाल देंगे हिला देंगे और उपर से कुछ फ्रूट को गानिश कर देंगे

  5. 5

    अब हम उसे फ्रिज मे रखकर कुछ देर ठंडा कर देंगे फिर हम उसे सर्व कर देंगे यह ठंडा फ्रूट कस्टर्ड खाने मे भी बहुत अच्छा लगता है और हैल्थी भी होता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kartika Parmar (Nikki) Nickname
पर
Rajasthan
मुझे खाना बनाने का और नयी नयी आइटम बनाकर खिलाने का बहुत शौक है इसे मेरा मन और दिल बहुत खुश होता है
और पढ़ें

Similar Recipes