फ्रूट कस्टर्ड (Fruit custard recipe in hindi)

Silki
Silki @cook_20955886

#होली स्पेशल ('फ्रूट कस्टर्ड)
#मार्च

फ्रूट कस्टर्ड (Fruit custard recipe in hindi)

#होली स्पेशल ('फ्रूट कस्टर्ड)
#मार्च

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 सर्विंग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 4 टेबल स्पूनचीनी
  3. 1 कपठंडा दूध (कस्टर्ड को मिलाने के लिए)
  4. 1सेब बारीक कटा हुआ
  5. 1 कपअंगूर
  6. 1 कपगार्निशिंग के लिए अनार
  7. 1 कपकेला बारीक कटा हुआ
  8. 4 टेबल स्पूनकस्टर्ड पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले 4 टेबल स्पून कस्टर्ड को ठंडा मिल्क में मिस्क्स कीजिये और धयान रखिये की उसमे कोई गांठ न बने.

  2. 2

    एक पैन में 1 लीटर मिल्क डालिये (गैस को धीमी रखये) और एक बॉईल आने तक रुकिए.जब मिल्क में एक बॉईल आजाये तब धीरे धीरे कस्टर्ड के घोल को उसमें डालिये.

  3. 3

    और स्पून के हेल्प से मिल्क को मिलाये,धयान राखिये ग की कोई गांठ न पड़े.

  4. 4

    जब कस्टर्ड मिल्क में मिक्स होजाये तब उसमें शुगर डालिये,और स्पून के हेल्प से उसे चलाते रहे. 10 मिनट क लिए पकाये,और जब मिल्क थिक होजाये तब गैस को बंद कर दे.

  5. 5

    कस्टर्ड को ठंडा करने के लिए रखे.जब ठण्डा होजाये तब उसमे बनाना,ग्रपेस,एप्पल डेल,और अच्छे से मिक्स करे,और गार्निश करे पोमोग्रानाते के दाने से.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Silki
Silki @cook_20955886
पर

Similar Recipes