आलू मटर की सब्जी (aloo matar ki sabzi recipe in Hindi)

Pooja Sagar
Pooja Sagar @cook_26409821
Etawah
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2-3 लोग
  1. 4आलू
  2. 1 कपमटर
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च,
  5. 1 टुकड़ाअदरक
  6. 1प्याज
  7. 5-6लहसुन की कली
  8. 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
  9. 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. आवश्यकतानुसार गरम मसाला
  12. स्वाद अनुसारनमक
  13. आवश्यकतानुसार हरा धनिया
  14. 1/2 चम्मच जीरा
  15. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू छील कर काट ले और धो ले, और फिर प्यार, हरी मिर्च, अदरक, लहसुन, को दरदरा पीस ले

  2. 2

    अब गेस जलाये और कुकर गेस पर चड़ाये और तेल डाले, तेल गर्म होने पर जीरा,प्याज, हरी मिर्च, लहसुन, अदरक, दर दरा पिसा हुआ डाल दे और फिर भूने जब भून जाये हल्दी, डाले, और टमाटर डाल कर भूने

  3. 3

    और फिर टमाटर हल्का भून जाये तो लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, नमक डाल कर भून ले और आलू, मटर डाले और अच्छे दे मिक्स कर के भून ले, और गरम मसाला डाल दे

  4. 4

    और जरूरत अनुसार पानी डाल कर 2 सिटी लगा दे और गेस बंद कर दे सिटी निकल जाने पर कुकर खोले और हरा धनिया डाले

  5. 5

    अब आपके आलू, मटर की सब्जी तेयार है सर्व करे रोटियों के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Pooja Sagar
Pooja Sagar @cook_26409821
पर
Etawah
I am kitchen Queen👉 👸mujhe khana banana bahut pasnd hai..
और पढ़ें

Similar Recipes