गोलगप्पे और खट्टा मीठा पानी।

Sanjana Gupta
Sanjana Gupta @cook_26079998
मैं दिल्ली में जहांगीर पुरी से हूं।

#tyohar
त्यौहार में हम मिठाइयां खाते-खाते बोर हो जाते हैं तो मैंने सोचा क्यों ना सब का फेवरेट गोलगप्पे बनाते हैं जो कि बड़े और बच्चे सभी को बहुत पसंद है तो मैंने आज त्योहारों के लिए गोलगप्पे और उसके साथ खट्टा मीठा पानी भी बनाया है जो बहुत बहुत टेस्टी है।

गोलगप्पे और खट्टा मीठा पानी।

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#tyohar
त्यौहार में हम मिठाइयां खाते-खाते बोर हो जाते हैं तो मैंने सोचा क्यों ना सब का फेवरेट गोलगप्पे बनाते हैं जो कि बड़े और बच्चे सभी को बहुत पसंद है तो मैंने आज त्योहारों के लिए गोलगप्पे और उसके साथ खट्टा मीठा पानी भी बनाया है जो बहुत बहुत टेस्टी है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट।
10,12 लोग।
  1. 200 ग्राममोटी दाने वाली सूजी
  2. 1 चम्मच गुनगुना रिफाइंड ऑयल
  3. आवश्यकतानुसार इमली का पल्प या इमली
  4. आवश्यकतानुसार पुदीना
  5. थोड़ी सीहरी धनिया
  6. 5हरी मिर्च
  7. 1/2 इंचअदरक
  8. स्वादानुसारकाला नमक
  9. 2 बड़े चम्मचभुना हुआ जीरा
  10. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 4 बड़े चम्मचचाट मसाला
  12. 4-5उबले हुए आलू
  13. थोड़े से चने

कुकिंग निर्देश

45 मिनट।
  1. 1

    सबसे पहले एक बर्तन में सूजी लेकर उसमें गुनगुना तेल डालेंगे और गर्म पानी से सूजी को अच्छे से मसाला मसाला के आटे की तरह बना ले उसे कम से कम आधे घंटे के लिए एक गीले कपड़े से ढक कर छोड़ दें।

  2. 2

    अब दूसरी तरफ हम गोलगप्पे का पानी बनाने की तैयारी करते हैं सबसे पहले पुदीना धनिया अदरक और हरी मिर्च को एक साथ मिक्सर ग्राइंडर में ग्राइंड कर ले।

  3. 3

    अब इसे एक पतीले में ग्राइंड किए हुए चटनी को बाहर निकालने अब इसमें स्वाद अनुसार काला नमक लाल मिर्च पाउडर भुना हुआ जीरा इमली का पल्प यह भीगी हुई इमली का इस्तेमाल कर सकते हैं अब इसमें ढेर सारा पानी डालकर छोड़ दें। अब चाहे अगर तो इसमें बूंदी भी डाल सकते हैं।

  4. 4

    अब हम मीठा पानी बनाने की तैयारी करते हैं हमने जो इमली भीगी हुई है उसमें पानी डालकर गुड को मिलाकर काला नमक लाल मिर्च पाउडर जीरा पाउडर इन सभी को मिलाकर अच्छे से पानी डालकर छोड़ दें इसमें भी आप बूंदी डाल सकते हैं

  5. 5

    अब उबले हुए आलू को हाथों से अच्छे से मैश कर ले। इसमें नमक चाट मसाला और उबले हुए चने को डालकर तैयार कर ले।

  6. 6

    अब हम अपने गोलगप्पे बनाने की तैयारी करते हैं सबसे पहले एक कढ़ाई लेकर उसमें ढेर सारा रिफाइंड ऑयल डालें अब जो हमने आटा तैयार किया है उससे पटक-पटक कर हाथों से मसलकर एक बड़े आकार की रोटी बना ले और किसी भी कटर या छोटी कटोरी की सहायता से गोल गोल उसे काट लें।

  7. 7

    अब तेल में एक-एक करके इन सभी गोलगप्पा को उसमें डालें और हल्का सा गोल्डन होने तक ऐसे ही चलाते रहें जब यह गोल्डन हो जाए गोलगप्पे कैसे आपने देखे होंगे बाजार में उस तरह होने पर बाहर निकाल ले।

  8. 8

    अब हमारे गोलगप्पे और खट्टा मीठा पानी खाने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sanjana Gupta
Sanjana Gupta @cook_26079998
पर
मैं दिल्ली में जहांगीर पुरी से हूं।
मुझे खाना बनाना बहुत पसंद है । और मुझे नई नई डिश बनाने का बहुत शौक है। और खाना बनाने से मुझे बहुत खुशी मिलती है और खाना बनाना मुझे बहुत-बहुत पसंद है।❤️❤️❤️😍😍😍😘😘😘😘
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes