काली मिर्च डालगोना कॉफी (kali mirch dalgona coffee recipe in hindi)

Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
Nagpur
शेयर कीजिए

सामग्री

15-20 मिनट
1 सर्विंग
  1. 1 कपदूध
  2. 1/2 कपपानी
  3. 1/2 छोटी चम्मचपिसी काली मिर्च
  4. 3 छोटी चम्मचइंस्टेंट कॉफी
  5. 3-4 छोटी चम्मचपिसी शक्कर
  6. 1 चम्मचचॉकलेट सिरप

कुकिंग निर्देश

15-20 मिनट
  1. 1

    १/२ कप पानी को अच्छा गरम कर लीजिये।

  2. 2

    एक डब्बे में ३ चम्मच कॉफी और ४ चम्मच पिसी शक्कर लें।

  3. 3

    अब इसमें १ चम्मच गरम पानी लेकर फैंटना चालू करें।
    १ मिनट तक फेंटने के बाद १ चम्मच गरम पानी और ले और फिर २ - ३ मिनिट तक लगातार फेटें।

  4. 4

    जब तक ये केक के मिक्सचर की तरह स्मूथ ना हो जाए, तब तक फेंटें।जरूरत पड़ने पर १/२ चम्मच और पानी डाल सकते हैं।

  5. 5

    अब एक कप दूध में १/२ छोटी चम्मच काली मिर्च डाल कर अच्छे से उबाल कर कप या गिलास में छान लें।

  6. 6

    ग्लास के दीवार पर चॉकलेट सिरप डालकर छाना हुआ दूध डालें और १ से देड़ चम्मच फेंटी हुई कॉफी ऊपर से डालें और और उसके ऊपर थोड़ा सा चॉकलेट सिरप डाल दें।
    लीजिए आपकी लज़ीज़ कॉफी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sweta Jain
Sweta Jain @Sweta_051082
पर
Nagpur
Cooking is my passion....
और पढ़ें

Similar Recipes