वेज हॉट एंड सॉर सूप (hot and sour soup recipe in Hindi)

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#Tyohar
सर्दियों का मौसम आ गया है |यदि मसालेदार सूप पीना है तो हॉट एंड सॉर सूप सबसे अच्छा ऑप्शन है |

वेज हॉट एंड सॉर सूप (hot and sour soup recipe in Hindi)

#Tyohar
सर्दियों का मौसम आ गया है |यदि मसालेदार सूप पीना है तो हॉट एंड सॉर सूप सबसे अच्छा ऑप्शन है |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40मिनट
3log
  1. 1 कपपत्ता गोभी
  2. 1 छोटागाजर
  3. 1/2 कपकटी शिमला मिर्च
  4. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  5. 1छोटी हरी मिर्च
  6. 2 चम्मचमहीन कटा लहसुन
  7. 1 1/2 चम्मचकॉर्न फ़्लोर
  8. 1 चम्मचहरा धनिया
  9. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च
  10. 2 चम्मचसोया सॉस
  11. 2 चम्मचसिरका
  12. 1 चम्मचचिली सॉस
  13. 6-7मशरूम
  14. 2 चम्मचऑयल
  15. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

40मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियों को महीन काट ले| मशरूम को नमक के पानी में उबाल कर ठंडा कर ले और छोटे टुकड़ों में काट ले |2टीस्पून कढ़ाई में डालें और मशरूम को 3मिनट फ्राई करें |

  2. 2

    अब मशरूम निकालकर सब्जियों को भी उसी तेल में हल्का फ्राई करें थोड़ा नमक मिलाये |कॉर्नफ्लोर को थोड़े पानी में मिलाकर पेस्ट बनाये और उसमें काली मिर्च पाउडर मिलाये |

  3. 3

    अब सब्जियों में 5कप पानी मिलाये |5मिनट उबलने दे |अब कॉर्नफ्लोर का पेस्ट मिलाये और लगातार चलाते रहें |सूप थोड़ा गाढा हो जायेगा|अब मशरूम मिलाये सोया सॉस और सिरका मिलाये |चिली सॉस मिलाये |यदि जरूरत हो तो और नमक मिलाये|

  4. 4

    धनिया ठंडल सहित होना चाहिए| महीन काट कर सूप में मिलाये और सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes