हॉट ऐन्ड सोउर सूप (hot and sour soup recipe in Hindi)

सुमन दास
सुमन दास @cook_26703428
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1 कटोरीपत्ता गोभी
  2. 1/2 कटोरीगाजर
  3. 5-6बीन्स
  4. 1/2प्याज़
  5. शिमला मिर्च
  6. 7-8कली लहसुन
  7. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 1 चम्मचकाली मिर्च
  9. 2 चम्मचसोया सॉस
  10. 3 चम्मचसिरका
  11. 3-4हरी मिर्च
  12. 3 चम्मचकॉर्न फ्लोर पाउडर
  13. स्वादानुसारनमक
  14. 1 चम्मचबटर

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सारी सब्जियों को बारीक काट लें।

  2. 2

    एक कढ़ाई में 1 चम्मच बटर और थोड़ा सा तेल डाल देना है।उसके बाद उसमें बारीक कटे अदरक मिर्ची और लहसुन डाल दे।और थोड़ी देर भुनने दे।

  3. 3

    उसके बाद उसमें सारी सब्ज़िया डाल देंगे और थोड़ा सा भून लेंगे,सब्ज़ियों को ज्यादा नही पकाना है।और इसमें नमक और काली मिर्च डाल देंगे।फिर इसमें करीब 1 लीटर पानी डाल देंगे और 10 मिनट उबलने देंगे।

  4. 4

    फिर इसमें 2 चम्मच सोया सॉस और 3 चम्मच सिरका डाल देंगे और उबलने देंगे।फिर एक कटोरी मे 3 चम्मच कॉर्न फ्लोर पाउडर और पानी का मिश्रण तैयार करेंगे और धीरे धीरे अपने सूप में डाल देंगे ताकि ये गाढा हो जाये।और 5 मिनट उबलने देंगे।

  5. 5

    तैयार है हमारा हॉट एंड सौर सूप।हेल्थी और टेस्टी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
सुमन दास
सुमन दास @cook_26703428
पर

Similar Recipes