सिंधी खस्ता (sindhi khasta recipe in hindi)

Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
15 सर्विंग
  1. 1/2 कपघुली उड़द
  2. 1 चम्मचलाल मिर्च
  3. 1 चम्मचगर्म मसाला खडा
  4. 1 चम्मचखटाई पाउडर
  5. 1 चम्मचसौंफ मोटी
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 चम्मचसोंठ पाउडर
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचशक्कर
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचहल्दी
  12. 1 चम्मचजीरा
  13. 1 चुटकीहींग
  14. डो के लिए *
  15. 3 कपमैदा
  16. 6 चम्मचतेल मोयन के लिए
  17. 2 चुटकीसोडा
  18. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए
  19. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    दाल को 5 घंटे के लिए भिगो दे। हरी मिर्च, गर्म मसाला व सौफ के साथ पीस ले। कडाही मे तेल डाल कर हींग चटकाए वजीरा डाल कर पेस्ट डाले

  2. 2

    अन्य सभी मसाले डाल कर घीमी आंच पर चलाते हुए भूने। मैदा मे मोयन व अन्य सामग्री डाल कर र्फ डो बना ले। 15 मिनट हल्के नम कपड़े मे ढक कर रक्खे व लोई काट ले।

  3. 3

    लोई के बीच थोडा सा भरावन रख कर बंद कर गोल लड्डू शेप दे। कडाही मे तेल डाल कर घीमी आंच पर सुनहरा होने तक तले ।

  4. 4

    गर्म चाय के साथ आंनद ले स्वादिष्ट खस्ता का।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Manisha Gupta
Manisha Gupta @cook_18329119
पर

Similar Recipes