बाजार जैसी मैंगो फ्रूटी (bazar jaisi mango frooti recipe in Hindi)

Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
Vadodara

बाजार जैसी मैंगो फ्रूटी घर पर बनाये

बच्चों को फ्रूटी पीना बहुत पसंद होता है । तो क्यों ना बच्चों के पसंद की मैंगो फ्रूटी घर पर बनायीं जाए । घर की बनी होंगी तो बिना केमिकल और प्रेज़रवेटिव के । तो बच्चों के लिए बनाते है मैंगो फ्रूटी। फ्रेश एन जूसी

बाजार जैसी मैंगो फ्रूटी (bazar jaisi mango frooti recipe in Hindi)

बाजार जैसी मैंगो फ्रूटी घर पर बनाये

बच्चों को फ्रूटी पीना बहुत पसंद होता है । तो क्यों ना बच्चों के पसंद की मैंगो फ्रूटी घर पर बनायीं जाए । घर की बनी होंगी तो बिना केमिकल और प्रेज़रवेटिव के । तो बच्चों के लिए बनाते है मैंगो फ्रूटी। फ्रेश एन जूसी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2पके आम
  2. 1कच्चा आम
  3. 250 ग्रामशुगर
  4. आवश्यकतानुसार पानी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आम को अच्छे से धो ले । और आम के छिलके निकाल ले । और छोटे छोटे टुकड़ो मे काट ले ।

  2. 2

    धीमी आंच मे कुकर मे आम का पल्प और पानी मिलाकर मे 4-5 सिटी तक उबाले ।

  3. 3

    दूसरी और धीमी आंच मे एक पैन रखकर उसमे शुगर और पानी का घोल तैयार कर ले।

  4. 4

    कुकर का ढक्कन खोलकर 10-15 मिनट. तक आम को ठंडा होने के लिए रख दे ।

  5. 5

    तय समय के बाद ब्लेंडर मे आम का घोल और चीनी का घोल डालकर पीस ले ।

  6. 6

    मैंगो फ्रूटी तैयार है ।

  7. 7

    इसे फ्रीज मे रखें और जब चाहे ठंडा ठंडा पिए और पिलाये

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Swati Garg
Swati Garg @cook_27116751
पर
Vadodara

Similar Recipes