मैंगो फ्रूटी (mango frooti recipe in Hindi)

Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
ओड़िशा

#Sh
#Ma
कडकडाती घुप से बाहर आओ तब घर मे पंहुचते ही कुछ ठंडा ठंडा पिने को मन करता है अगर तब बाजार के मैंगो फ्रूटी सफ्ट ड्रिंक के जगह मा के हाथ का बना ताजे आम से बनी हेल्दी मैंगो फ्रूटी मिल जाए तो सारी प्याज़ बुझ जाए

मैंगो फ्रूटी (mango frooti recipe in Hindi)

#Sh
#Ma
कडकडाती घुप से बाहर आओ तब घर मे पंहुचते ही कुछ ठंडा ठंडा पिने को मन करता है अगर तब बाजार के मैंगो फ्रूटी सफ्ट ड्रिंक के जगह मा के हाथ का बना ताजे आम से बनी हेल्दी मैंगो फ्रूटी मिल जाए तो सारी प्याज़ बुझ जाए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2बडे साइज के पके हुए आम
  2. 1कचा आम
  3. 300 ग्राम चीनी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पेहले कच्चे आम को कुकर मे डालकर एक ग्लास्स पानी देकर एक सिटी लगाले

  2. 2

    अब उबला हुआ कच्चे आम से छिलके उतार कर सारे पल्प निकाल ले

  3. 3

    पके आमों से भी छिलके उतार कर पल्प निकाल ले

  4. 4

    मिक्सी मे कच्चे आम के पल्प और पके आमों के पल्प चीनी और कुछ बर्फ के टुकड़े डालकर पेस्ट बना लिजिये

  5. 5

    फिर उस पेस्ट को बड़े बर्तन में निकाल कर अपने हिसाब से ठंडा पानी मिला कर गाढा या पतला बनाए फिर छान कर गिलास मे भरे और कुछ बर्फ डालकर ठंडा ठंडा सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamata Nayak
Mamata Nayak @odiachef
पर
ओड़िशा
में एक साधारण गृहिणी हुं और अपनी रसोई कला के माध्यम से अपनी एक नयी पेहचान बनाना चाहती हुं
और पढ़ें

Similar Recipes