चिली पनीर (Chilli paneer recipe in hindi)

Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
Hyderabad
शेयर कीजिए

सामग्री

20-30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3 बड़ा चम्मचमैदा
  3. 2 बड़ा चम्मचकॉर्नफ्लोर
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मच सोया सॉस
  6. तलने के लिए तेल
  7. नमक स्वादानुसार
  8. *ग्रेवी बनाने कि विधि***
  9. 2 बड़ा चम्मचतेल मैंने ओलिव ऑयल यूज किया
  10. 1प्याज मीडियम साइज़ में कटी हुई
  11. 1शिमला मिर्च मीडियम साइज़ में कटी हुई
  12. 1 चम्मचलहसुन बारीक कटी
  13. 1 चम्मचअदरक बारीक कटा हुआ
  14. 2हरी मिर्च
  15. नमक स्वादानुसार
  16. 1/2 चम्मचकाली मिर्च पाउडर कुटी हुई
  17. 2 चम्मचचिली सॉस
  18. 1 बड़ा चम्मचसिरका
  19. 1 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  20. 1 बड़ा चम्मचटोमेटे सॉस
  21. 1 बड़ा चम्मचकर्नफ्लोर

कुकिंग निर्देश

20-30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पनीर को काट ले

  2. 2

    एक बॉउल में मैदा, कॉर्न फ्लोर, सोया सॉस, लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल कर पतला घोल तैयार कर देंगे

  3. 3

    पनीर के टुकड़ों कोकॉर्न फ्लोर में लपेट ले कढ़ाई में तेल गरम होने पर पनीर के टुकड़े कढ़ाई में सिकने के लिये डाल देंगे और दोनों ओर पलट कर हल्के ब्राउन होने तक शेक कर निकाल लेंगे

  4. 4

    कढ़ाई में 2 टेबल स्पून तेल डाल कर गरम करें तेल में लहसुन, अदरक,हरी मिर्च डाल कर तेज़ आच मे फ्राई करे फिर प्याज़ व शिमला मिर्च डाल कर तेज़ आंच में फ्राई करे गैस की आंच तेज़ ही रखे क्यूकी चायनीस रेसिपी तेज़ आंच पर ही पकाई जाती है अब सोया सॉस, रेड चिली सॉस, टोमेटो सॉस, सिरका डाल कर चलते हुऐ मिक्स कर देंगे साथ में काली मिर्च और नमक भी डाल कर मिक्स कर देंगे एक मिनट तेज आंच पर पकाएं एक मिनट बाद कॉर्नफ्लोर का घोल डाल कर तेज़ आंच पर 2से3 मिनट पकने देंगे

  5. 5

    इसके बाद फ्राई किया पनीर डाल कर अच्छी तरह से मिला देंगे गरमा गरम बहुत ही स्वादिष्ट चिली पनीर तैयार सर्व करने के लिए.... चिली पनीर को चाउमिन या चाइनीज़ फ्राइडराइस के साथ सर्व कर सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geeta Panchbhai
Geeta Panchbhai @cookwithgeeta
पर
Hyderabad

Similar Recipes