साबूदाने की कटलेट (Sabudane ki cutlet recipe in Hindi)

Manya Tarani
Manya Tarani @cook_27752378

साबूदाने की कटलेट (Sabudane ki cutlet recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
  1. 1 कटोरीसाबूदाने
  2. 4-5आलू
  3. आवश्यकताअनुसारहरा धनिया
  4. 1/2 चमचलाल मिर्च
  5. 1/2 चमचअमचूर पाउडर
  6. 1प्याज
  7. 1हरी मिर्च
  8. 1/2 किलोतेल

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    पहले साबूदाने को आधा गंटा बिगोदे जब तक साबूदाने भीगे तब तक आलू को उबाल लें आलू उबाल जाए तो ठंडा करने रख दे जब आलू ठंडा हो जाए तो आलू को छील के ओर मैश कर ले

  2. 2

    साबूदाने भीग गए हो तो साबूदाने को किसी छन्नी में उतार ले ओर थोड़ी देर छोड़ दे उसी में ओर जब पानी निकाल जाए पूरी तरह से साबूदाने में से तो साबूदाने आलू में मिला ले ओर हरी मिर्च अमचूर पाउडर लाल मिर्च पाउडर हरा धनिया प्याज़ नमक स्वादानुसार सबको मिला के हाथो की हेल्प से गोल गोल बना ले

  3. 3

    फिर गेस को चालू कर के उसके ऊपर एक कड़ाई रखे कड़ाई पे तेल डाले गरम होने को ओर जब तेल गरम हो जाए तो उसमे ये चाप तल लें और अच्छा ब्राउन होने तक पलट ते रहे ओर मस्त कुरकुरी हो जाए तो उसे निकाल ले ओर चटनी सॉस के साथ खाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Manya Tarani
Manya Tarani @cook_27752378
पर

Similar Recipes