बिस्कुट केक(Biscuit cake recipe in Hindi)

Deepali Akhil Jain
Deepali Akhil Jain @cook_27981631

#p3
आसान से बनने वाला मैंने बिस्कुट केक बनाया है।

बिस्कुट केक(Biscuit cake recipe in Hindi)

#p3
आसान से बनने वाला मैंने बिस्कुट केक बनाया है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 25चॉकलेट बिस्कुट
  2. 1 चम्मचवनीला एसेंस
  3. 1/2 कपदूध
  4. 11/2पैकेट इनो
  5. आवश्यकतानुसारव्हिप क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले बिस्कुट के टुकड़े कर ले फिर उसको मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    अभी उसके अंदर आवश्यकता अनुसार दूध डालें और फिर एसेंस डाल के अच्छे से मिक्स करके उसका एक सॉफ्ट बैटर बना ले।

  3. 3

    अभी जिस में केक बनाना है उस मोल्ड में बटर पेपर लगा ले। उसके पर तेल लगा ले ताकि केक चिपके नहीं। अभी बैटर के अंदर ईनोडालकर हल्के हाथों से मिक्स करके 180 डिग्री पर प्रिहीट ओवन में 25 मिनट के लिए बेक करने के लिए रख दें।

  4. 4

    उसके बाद टूथपिक से चेक करें ।दूध पिक्स साफ निकलेगी तो आपका केक तैयार है। फिर उसको ठंडा करने के लिए रख दें।

  5. 5

    अभी एक बाउल में भी क्रीम ले और उसको व्हिप करें जब तक कि उसमें सॉफ्ट पिक्स ना आ जाए। फिर उसमें मनचाहे रंग डाले और केक को सजाए। तैयार है बिस्कुट का झटपट बनने वाला केक।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepali Akhil Jain
Deepali Akhil Jain @cook_27981631
पर

Similar Recipes