बूरबॉन बिस्कुट केक (bourbon biscuit cake recipe in Hindi)

Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
Sahibabad Ghaziabad

#ABK
चॉकलेट का नाम सुनते ही बच्चों को बहुत खुशी मिलती हैं चॉकलेट हो या फिर चॉकलेटसे बनी चीजें सभी बच्चे इसे बड़े ही चाव से खाते है| तो फिर अपने  जन्मदिन के अवसर पर वो बिनाचॉकलेट के कैसे रह सकते है? इसलिए बच्चों को खुश करने के लिए मैंने चॉकलेट केक बनाया है ताकि बच्चे खुशी-खुशी इन्जॉय कर सके हम केक बर्थडे पार्टी के अलावा कभी भी बना सकते हैं.

बूरबॉन बिस्कुट केक (bourbon biscuit cake recipe in Hindi)

#ABK
चॉकलेट का नाम सुनते ही बच्चों को बहुत खुशी मिलती हैं चॉकलेट हो या फिर चॉकलेटसे बनी चीजें सभी बच्चे इसे बड़े ही चाव से खाते है| तो फिर अपने  जन्मदिन के अवसर पर वो बिनाचॉकलेट के कैसे रह सकते है? इसलिए बच्चों को खुश करने के लिए मैंने चॉकलेट केक बनाया है ताकि बच्चे खुशी-खुशी इन्जॉय कर सके हम केक बर्थडे पार्टी के अलावा कभी भी बना सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40-45 मिनट
4-5 सर्विंग
  1. 1 पैकेट बिस्कुट
  2. 2 चम्मचशुगर पाउडर
  3. 1/2गिलास नॉर्मल दूध
  4. 1 छोटी चम्मचसोडा पाउडर
  5. 1बड़ी चम्मच बेकिंग पाउडर
  6. 8-10बूंदे वनीला एसेंस
  7. 1 बाउल चॉकलेट चिप, चैरी
  8. 1 चम्मचमैदा
  9. 1 चॉकलेट गनाश
  10. आवश्यकतानुसारकलरफुल स्प्रिंकलर गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

40-45 मिनट
  1. 1

    सारी सामग्री को एकसाथ रखें मोटे तले वाली कढ़ाई को मीडियम फ्लेम पर प्रीहीट होने रखें अब ५-६ बिस्कुट रखकर बाकी को ग्राइंडर जार में डालकर पीस लें स्टेनर में डालकर बॉउल में छान ले शुगर पाउडर डालकर मिलाए.

  2. 2

    थोड़ा- थोड़ा दूध डालते हुए मिक्स करें अब सोडा, बेकिंग पाउडर डालें.

  3. 3

    वनीला एसेंस डालकर एक साइड से चलाते हुए मिक्स करें केक मोल्ड को पेपर लगाकर बटर डालकर स्प्रेड करें अब केक बैटर डालकर टैप करें.

  4. 4

    एक बॉउल में थोडे़-थोडे़ चैरी, चॉकलेट चिप, मैदा डालकर मिलाए अब बैटर में ऊपर से गॉर्निश करें अब कढ़ाई में स्टैंड रखकर मोल्ड रखें.

  5. 5

    ढककर ४०-४५ मिनट तक रखकर सिम फ्लेम पर बेक करें बीच-बीच में चैक नहीं करें ४०-४५ मिनट बाद चैक करें अब केक तैयार है नॉर्मल होने दे चाकू से किनारे अन मोल्ड करें जैसे पिक में दिखाया है प्लेट मोल्ड पर रखकर पलट लें.

  6. 6

    बटर पेपर हटा ले.

  7. 7

    अब गनाश डालते हुए नाइफ से स्प्रेड करें.

  8. 8

    अब चैरी, चॉकलेट चिप, बिस्कुट, स्प्रिकलर से गॉर्निश करें.

  9. 9

    लीजिए हमारा केक बनकर तैयार है कट करें प्लेट में रखें और सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

कमैंट्स (20)

Similar Recipes