बथुआ का रायता (bathua ka raita recipe in Hindi)

Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587

#hara बथुआ का रायता सर्दियों में बहुत ही लाभदायक होता है जो दही नहीं खाता है वह एक बार बथुए का रायता खाकर जरुर देखें बथुए का रायता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और नुकसान भी नहीं देता है

बथुआ का रायता (bathua ka raita recipe in Hindi)

#hara बथुआ का रायता सर्दियों में बहुत ही लाभदायक होता है जो दही नहीं खाता है वह एक बार बथुए का रायता खाकर जरुर देखें बथुए का रायता खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है और नुकसान भी नहीं देता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
3/4 लोग
  1. 100 ग्रामबथुआ
  2. 1 कपदही
  3. 1 कपया आवश्यकतानुसार पानी
  4. 1 छोटा चम्मचकाला नमक
  5. स्वादानुसार नमक
  6. 1साबुत लाल मिर्च
  7. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1चुटकीहींग
  9. 2 चम्मचदेसी घी या सरसों का तेल
  10. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  11. 1/2 छोटा चम्मचराई

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    बथुआ लें और उसकी ढंडिया तोड़कर साफ कर ले और फिर उसको एक भगाने में डालकर दो तीन बार पानी से अच्छी तरह धो लें

  2. 2

    फिर उसको कुकर में डालना है और थोड़ा पानी डालकर दो सीटी ले ले सीसीटी निकल जाने पर बथुए को निकाल कर एक प्लेट में ठंडा होने रख दे

  3. 3

    फिर उसको ठंडा होने के बाद मिक्स जार में डालकर पीसने मैंने बिना पानी के पीसा है आप चाहे तो थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें एक फिर कहीं ले ले

  4. 4

    दही को चलने में डालकर चम्मच की सहायता से छान लें फिर उसमें पैसा हुआ बथुआ डालकर मिला लें और जरूरत अनुसार पानी डाल ले लोहे का चमचा लें उसको गर्म होने रख दे

  5. 5

    फिर उसमें दो चम्मच घी डालें हींग जीरा राई के दाने चटकाए फिर एक साबुत मिर्च भुने और गैस बंद कर दें फिर मिर्च पाउडर डाल दें फिर उस चमचे को दही वाले बर्तन में डाल दें और ढक कर रखते हैं 2 मिनट के लिए फिर उसके बाद अपना रायता सर्व करें बाउल में खाने के लिए तैयार है तू ही पराठे रोटी किसी भी चीज़ के साथ आप खा सकते हैं इस रायते को सर्दियों में बथुए का रायता नहीं खाया तो समझिए कुछ नहीं खाया

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Babita Varshney
Babita Varshney @cook_26369587
पर

Similar Recipes