#Janबाजरे की खीचड़ी

veena saraf
veena saraf @9827738886Mp

ठंड के मौसम में हमेशा बनाती हु टेस्टी और पोष्टिक खीचड़ी है

#Janबाजरे की खीचड़ी

ठंड के मौसम में हमेशा बनाती हु टेस्टी और पोष्टिक खीचड़ी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंंटा
2 लोग
  1. 1 कटोरीबाजरा
  2. 1/2 कटोरीमूंग दाल
  3. 4 चम्मचघी
  4. 1आलू
  5. 1चम्मच
  6. 2हरी मिर्च
  7. 2टमाटर
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पावडर
  10. 1/2 चम्मचहल्दी पावडर
  11. 1 चम्मचधनिया पावडर
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 2 चम्मचहरा धनिया कटा
  14. 4 चम्मचमूंगफली दाने
  15. 4 चम्मचमटर के दाने
  16. पिंच हिंग पावडर

कुकिंग निर्देश

1/2 घंंटा
  1. 1

    बाजरा मे पानी का हाथ लगाकर मिक्सी में हल्का सा घुमा लें सुखने के बाद छिलके निकाल कर पानी डालकर भिगोकर रख दे
    मूंग दाल को पानी से धोकर रखें

  2. 2

    आलू प्याज के छिलके निकाल कर छोटे छोटे टुकड़े कर ले मटर के दाने निकाल कर रखे हरी मिर्च और हरा धनिया बारिक काट ले

  3. 3

    कुकर में घी गर्म करें जीरा का तड़का लगाये हरी मिर्च डालकर सेंके फिर प्याज आलू मूंगफली दाने मटर डालकर सेंके फिर टमाटर के छोटे छोटे टुकड़े कर के डाले और गला हुआ बाजरा और मूंग दाल हिंग पावडर नमक स्वादानुसार थोड़ा सा हरा धनिया डालकर नर्म होने तक स्टिम करे ठंडा होने पर प्लेट में निकालकर रखें कड़ाही में घी गर्म करें जीरा का तड़का लगाये और खीचड़ी के उपर से डाले

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
veena saraf
veena saraf @9827738886Mp
पर

Similar Recipes