ड्राई फ्रूट्स लड्डू (dry fruits ladoo recipe in Hindi)

Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152

#walnuts
ये लड्डू बच्चों को अगर दूध के साथ दे तो बच्चों का दिमाग तेज होगा और यह बहुत ही स्फूर्ति देंगे

ड्राई फ्रूट्स लड्डू (dry fruits ladoo recipe in Hindi)

#walnuts
ये लड्डू बच्चों को अगर दूध के साथ दे तो बच्चों का दिमाग तेज होगा और यह बहुत ही स्फूर्ति देंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1छोटी कटोरी वॉलनट
  2. 1छोटी कटोरी काजू
  3. 1छोटी कटोरी बादाम
  4. 1छोटी कटोरी किशमिश
  5. 1 कटोरीमखाने
  6. 1 कटोरीगोला का बुरादा
  7. आवश्यकतानुसारथोड़ा सा खसखस (इसको पोस्त भी कहते हैं)
  8. 1 कटोरीदेसी घी
  9. 1 कटोरी / 100 ग्रामचीनी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    बादाम,वॉलनट, काजू, को छोटे छोटे बरीक काट ले अब एक कड़ाही में घी गरम करे और उसमे बादाम,काजू ओर वालनट्स को 3-4 मिनट के लिए तल लें। ओर इनको एक प्लेट में निकाल ले गैस को लौ फ्लेम पर ही रखे

  2. 2

    अब इसमें किशमिस तल लें किशमिश जब फूल जाए तब इसे भी कड़ाही से उतार लें

  3. 3

    अब मखाने को 2 से 3 मिनट के लिए तल लें अब पोस्त को भी 3-4 मिनट के लिए तले फिर इसमें गोला का बुरादा डाल दे और 2 मिनट तक तले ओर उसी ड्राई फ्रूट्सबाली प्लेट में निकाल लें। मखाने को हाथों की मदद से तोड़ ले और सारे डॉयफ्रूट्स को अच्छे से मिला ले

  4. 4

    अब एक कड़ाही में चीनी और पानी डाल कर चाशनी बनाये जब चीनी घुलने लगे तब इसे 4-5 मिनट तक लौ फ्लेम पर पकाएं ओर थोड़ी थोड़ी मेबा इसमे डालते जाये ओर 5-6 मिनट तक चलाते रहे और गैस को बंद कर दे

  5. 5

    जब यह ठंडा हो जाये तब इसके छोटे छोटे लड्डू बना ले ये लड्डू दिमाग को तेज करते हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Radhika Vipin Varshney
Radhika Vipin Varshney @cook_26428152
पर

Similar Recipes