फ्राइड ड्राई फ्रूट्स मिठाई लाडू (Fried Dry Fruits Mithai laddu recipe in Hindi)

Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892

#GA4 #Week9 Fried Dry Fruits Mithai laddu
एक तरफ दिवाली का त्यौहार और दूसरी तरफ आती हुई सर्दियां। दिवाली के त्यौहार पर बहुत सारे ड्राई फ्रूट्स इकट्ठा हो जाते हैं।तो ड्राई फ्रूट से आज हम बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई तैयार करेंगे। विंटर स्पेशल फ्राइड ड्राई फ्रूट मिठाई लड्डू। स्वाद व सेहत से भरपूर बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी पसंद मेरे घर में यह सब के फेवरेट हैं। सर्दियों में मैं इसे जरूर बनाती हूं।

फ्राइड ड्राई फ्रूट्स मिठाई लाडू (Fried Dry Fruits Mithai laddu recipe in Hindi)

#GA4 #Week9 Fried Dry Fruits Mithai laddu
एक तरफ दिवाली का त्यौहार और दूसरी तरफ आती हुई सर्दियां। दिवाली के त्यौहार पर बहुत सारे ड्राई फ्रूट्स इकट्ठा हो जाते हैं।तो ड्राई फ्रूट से आज हम बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई तैयार करेंगे। विंटर स्पेशल फ्राइड ड्राई फ्रूट मिठाई लड्डू। स्वाद व सेहत से भरपूर बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी पसंद मेरे घर में यह सब के फेवरेट हैं। सर्दियों में मैं इसे जरूर बनाती हूं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 से 45 मिनट
10 से 12 लोग
  1. 1- कटोरी देसी घी
  2. 1- कटोरी बारीक कटे बादाम
  3. 1- कटोरी बारीक कटे काजू
  4. 1- कटोरी कद्दूकस किया हुआ नारियल(गोला)
  5. 1/2- कटोरी सफेद तिल
  6. 1- बड़ी कटोरी फूल मखाने
  7. 1- कटोरी अखरोट बारीक कटे हुए
  8. 1/4 कटोरीपिस्ता
  9. 1- कटोरी चीनी
  10. 1/2 कटोरी -पानी
  11. 1/2- छोटी चम्मच इलायची पाउडर
  12. 1/2- कटोरी किशमिश

कुकिंग निर्देश

40 से 45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक पैन लें और उसमें कद्दूकस किया हुआ गोला अच्छे से ब्राउन होने तक भून लें फिर एक बड़ा बर्तन ले और गोला उसमें निकाल लें।

  2. 2

    अब उसी पैन में सफेद तील डालें और तील को अच्छे से भून लें । जब तक कि उसका कच्चा पन ना निकल जाएं। जिस बर्तन में गोला निकाला है उसी में तील डाल दें।

  3. 3

    अब 1-कटोरी देसी घी में बादाम, काजू, अखरोट और पिस्ता डालकर अच्छे से फ्राई कर लें। अच्छे से क्रिस्पी होने पर उन्हें बड़े बर्तन में निकाल लें।

  4. 4

    अब पैन में एक चम्मच देसी घी डालें और उसमें किशमिश को अच्छे से फूलने तक भून लें। किशमिश निकालने के बाद उसी पैन में फूल मखानो को ड्राई रोस्ट कर लें जब तक कि वह अच्छे से क्रिस्पी ना हो जाएं। क्रिस्पी होने पर उन्हें मिक्सी में पीस लें पाउडर बना लें और बड़े बर्तन में निकाल लें।

  5. 5

    अब उसी पैन में एक कटोरी चीनी और आधा कटोरी पानी डालकर एक तार की चाशनी तैयार करें। चाशनी तैयार होने पर फ्राई किए हुए सभी ड्राई फ्रूट्स को धीरे-धीरे चाशनी में मिलाते चले जाएं और अच्छे से मिक्स कर लें। और फिर एक बड़े बर्तन में निकाल कर हल्का ठंडा कर लें। हल्का ठंडा होने पर उसके गोल गोल लड्डू तैयार कर लें।

  6. 6

    तो लीजिए दोस्तों हमारे फ्राइड ड्राई फ्रूट मिठाई लड्डू बनकर बिल्कुल तैयार हैं उम्मीद करती हूं आपको मेरी यह रेसिपी जरूर पसंद आई होगी। आप भी इसे जरूर ट्राई करें ।धन्यवाद Sumanjali Meshi-Da-Dhaba

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba
Sumanjli Meshi-Da-Dhaba @cook_26193892
पर
मुझे खाने से प्यार करना मेरे डैडी जी ने सिखाया। मेरे डैडी जी बहुत ही अच्छे कुक हैं। सिंपल से खाने को स्वादिष्ट बनाना व खूबसूरती से पेश करना यह सब मैंने अपने डैडी जी से सीखा है। मेरे गुरु मेरे माता पिता जी जिनके प्यार और आशीर्वाद से आज मैं यहां तक पहुंची। अब मुझे भी खाने से प्यार है खाना बनाना खाना खिलाना मेरे लिए एक जुनून बन चुका है। मैं दिल से धन्यवाद करना चाहूंगी ग्रुप के सभी एडमिनस का जिन्होंने हमारे अंदर छुपे इस हुनर को दिखाने के लिए इतना बड़ा और इतना खूबसूरत प्लेटफार्म हमें दिया।🙏
और पढ़ें

Similar Recipes