शेंगदाने का ठेचा (Shengdane ka thecha recipe in Hindi)

सैफ कनक गोपाल गुप्ता
सैफ कनक गोपाल गुप्ता @kanak3311k
जालना महाराष्ट्र
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्राम हरी मिर्च
  2. 50 ग्राम शेंगदाना
  3. 2छोटी अदरक की घाट
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1/2 चम्मच लहसुन का पाउडर
  6. 2 चम्मचतेल
  7. 1/ 3 चम्मच राई
  8. 2 चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्च और अदरक को धो कर साफ कर ले |

  2. 2

    अब एक मिक्स जार मे डाल कर दर दर पीस ले |

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में तेल डालकर गर्म करें उसमें राई डालकर तड़का अब हींग डालकर दर्द दर सिंग दाने और मिर्ची का पेस्ट डालें |

  4. 4

    अब नमक और लह सुन पाउडर डाल दे और अच्छी तरह मिक्स करें |

  5. 5

    2 मिनट धीमी आंच पर भून ले |

  6. 6

    तयार ठेस को रोटी परांठे या चावल खिचड़ी के साथ परोसें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सैफ कनक गोपाल गुप्ता
पर
जालना महाराष्ट्र
मुझे खाना बनाने का बहुत शौक हैं
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes