महाराष्ट्रीयन ठेचा(Maharashtrian thecha recipe in Hindi)

sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनट
  1. 200 ग्रामहरी मिर्ची तीखी
  2. 150 ग्रामलहसुन छिला हुआ
  3. 100 ग्राम मूंगफली दाना
  4. 4 टेबल स्पून सरसों का तेल
  5. 2 टेबल स्पून जीरा
  6. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

10 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले हरी मिर्ची आपको तीखी या कम तीखी जेसी पसंद हो को लेकर अछी से धोकर सूखा कर बारीक़ काटनी है मैंने तीखी मिर्ची ली है अब लहसुन को भी छील कर धोकर सूखे कपड़े से पूछ लेते है |

  2. 2

    अब मूंगफली के दानो को भूनकर उसका छिलका उतारकर लेते है मैंने अब एक कढ़ाई में सरसों का तेल ग्राम होने के लिये रखा उसको मध्यम ग्राम होने के बाद गैस को धीमा करते है |

  3. 3

    अब तेल मे लहसुन को डालते है उसको थोड़ा भून जाने के बाद उसमें मिर्ची को भी डालते है ध्यान रहे हमको रंग नही बदलना है अब मूंगफली जीरा को डालकर अब सामग्री को मध्यम आँच ओर भूनते है |

  4. 4

    सबसे बाद में नामक डालकर 4 मिनट तक पानी सूख जाना चाहिए फिर गरम को ही खल बट्टा में कूट लेटे है इस से प्राकृतिक ख़ुशबू बनी रहती है दरदरा ठेचे को रोटी, दाल चावल के साथ ओर पराठा के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sonia sharma
sonia sharma @HomeCookedDishes
पर
यूपी मुज़फ़्फ़रनगर
मैं जॉब करती हूँ न्यू डिश बनाना ओर सबको खिलाना मेरा शोक है।
और पढ़ें

Similar Recipes