हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

Sushma Tyagi
Sushma Tyagi @cook_28425077

#chatpati

हनी चिल्ली पोटैटो सभी को बहुत पसंद आते हैं लेकिन इन्हें घर पर बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन आज मैं आपको बहुत ही आसान विधि से आप इन्हें बताना बता रही हूं।अगर आप इन्हें एक बार घर पर बना लेंगे तो बाहर से लाना भूल जाएंगे, और अब आप अपनी फैमिली को स्वादिष्ट और साफ-सुथरे तरीके से बने तरीके से बने चिली पोटैटो खिलाइए।तो चलिए देखते हैं इन्हें कैसे बनाते हैं और इन्हें बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए

हनी चिल्ली पोटैटो (honey chilli potato recipe in Hindi)

#chatpati

हनी चिल्ली पोटैटो सभी को बहुत पसंद आते हैं लेकिन इन्हें घर पर बनाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन आज मैं आपको बहुत ही आसान विधि से आप इन्हें बताना बता रही हूं।अगर आप इन्हें एक बार घर पर बना लेंगे तो बाहर से लाना भूल जाएंगे, और अब आप अपनी फैमिली को स्वादिष्ट और साफ-सुथरे तरीके से बने तरीके से बने चिली पोटैटो खिलाइए।तो चलिए देखते हैं इन्हें कैसे बनाते हैं और इन्हें बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30घन्टा
2 सर्विंग
  1. 2-3आलू (लम्बे टुकडो में कटा हुआ)
  2. 1शिमला मिर्च (टुकडो में कटा हुआ)
  3. 2प्याज (कटा हुआ)
  4. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  5. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  6. आवश्यकतानुसारसोया सॉस
  7. स्वाद अनुसारटोमेटो सॉस
  8. स्वादानुसार चिली सॉस
  9. 1/4 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडरः
  10. 1/2 बड़ा चम्मच सफेद तिलः हल्के भुने हुए
  11. 2 बड़ा चम्मचशहदः
  12. 1/2 छोटा चम्मचअदरक कटा
  13. 2बड़ा चम्मचसफेद सिरका
  14. 4 बड़े चम्मचकॉर्न फ्लॉवरः
  15. 1 छोटा चम्मचलहसुनः कटा
  16. आवश्यकतानुसारतलने के लिएः रिफाइंड ऑयल

कुकिंग निर्देश

30घन्टा
  1. 1

    आलू को धोने के बाद उसके छिलके को उतार लें। अब आलू को उंगली के आकार में काट लें। आप चाहें, तो बाजार में मिलने वाले फ्रेंच फ्राइज का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। कटे हुए आलू को एक बड़े बर्तन में डालें। एक कटोरी में दो बड़े चम्मच आरारोट आधा चम्मच नमक और अगर चाहे तो रेड कलर या आधा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च में मिला लें और फिर इसे वोल्वो में मिक्स करें ।आलू में आरारोट,डाल के अच्छे से मिला दे. तेल गरम कर आलू को को हल्का फ्राई फ्राई करें।

  2. 2

    आप इस तरह से नहीं फ्राई करके रख सकते हैं फ्रीजर में काफी टाइम तक। जब आप को बनाने हो तो अब फ्रीजर से निकाले और इन्हें दोबारा से फ्राई कर ले। आलू को सुनहरा होने तक फ्राई करें उस पर एक कढ़ाई रखें।एक बड़ा चम्मच तेल डालें और गर्म करें। इसमें अदरक और लहसुन को हल्का भून लें। अब इसमें लाल मिर्च पेस्ट को डालकर थोड़ी देर तक पकाएं। फिर टोमाटोसॉस, चिली फ्लेक्स, सिरका, सोया सॉस को मिला लें। अब इसमें शहद, कटा हुआ हरा प्याज, नमक और चीनी डालें। अरारोट को आधा कप पानी में घोल ले और मिला दे और पकाएं उबाल आने तक।

  3. 3

    और पकाएं उबाल आने तक।और पकाएं उबाल आने तक।अब तले हुए आलू को इस मिश्रण में डालें और अच्छे से मिला लें। ध्यान रहे कि आलू अच्छे से मिश्रण में मिले हों। अब इसके ऊपर भुने हुए तिल डालकर गरमागरम परोसें।

  4. 4

    सर्व- 2 लौंग
    तैयार करने का समयः 30 मिनट
    पकाने का समयः 20 मिनट

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sushma Tyagi
Sushma Tyagi @cook_28425077
पर

कमैंट्स

Satya Pandey
Satya Pandey @Satya87cook_25906517
आप अपना #change kijiye madam ,aapka (#feb1) h oga

Similar Recipes