क्रिस्पी हनी चिल्ली पोटैटो (crispy Honey Chilli Potato Recipein hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad

#feb1
#chatpati
हनी चिल्ली पोटैटो इन्डो चाइनीज स्ट्रीट फूड जाे बड़े ही आसानी से किसी भी जगह मिल जाता है बच्चे तो इसे बहुत ही पसंद करते है लेकिन बाहर का खाना स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता है इसलिए सभी माँ अपने बच्चों को इन सब चीजों से दूर रखने की कोशिश करती है लेकिन बच्चे नहीं मानते। तो बनाए घर पर ही टेस्टी क्रिस्पी हनी चिल्ली पोटैटो जो बनाने में बहुत ही आसान है और जाे लौंग लहसुन प्याज़ नहीं खाते वो इस रेसिपी के द्वारा बिना प्याज़ लहसुन का हनी चिल्ली पोटैटो खा सकेगें। 

क्रिस्पी हनी चिल्ली पोटैटो (crispy Honey Chilli Potato Recipein hindi)

#feb1
#chatpati
हनी चिल्ली पोटैटो इन्डो चाइनीज स्ट्रीट फूड जाे बड़े ही आसानी से किसी भी जगह मिल जाता है बच्चे तो इसे बहुत ही पसंद करते है लेकिन बाहर का खाना स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता है इसलिए सभी माँ अपने बच्चों को इन सब चीजों से दूर रखने की कोशिश करती है लेकिन बच्चे नहीं मानते। तो बनाए घर पर ही टेस्टी क्रिस्पी हनी चिल्ली पोटैटो जो बनाने में बहुत ही आसान है और जाे लौंग लहसुन प्याज़ नहीं खाते वो इस रेसिपी के द्वारा बिना प्याज़ लहसुन का हनी चिल्ली पोटैटो खा सकेगें। 

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 से 25 मिनट
  1. 4आलू
  2. 1/4 कपअरारोट
  3. 2 बड़े चम्मचतेल
  4. 2 चम्मचतिल
  5. 1/2 कपशिमला मिर्च
  6. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1/2 इंचअदरक का टुकड़ा
  8. 2 बड़े चम्मचटमाटर सॉस
  9. 1 बड़ा चम्मचलाल मिर्च सॉस
  10. 1 चम्मचसोया सॉस
  11. 1/2 छोटी चम्मचकटी हुई लाल मिर्च
  12. 1 चम्मचसिरका
  13. 2 चम्मचशहद
  14. 1 बड़ा चम्मचहरा धनिया
  15. 2 बड़े चम्मचहरी लहसुन
  16. नमक स्वाद अनुसार
  17. आवश्यकतानुसार तेल(तलने के लिए)

कुकिंग निर्देश

20 से 25 मिनट
  1. 1

    हनी चिल्ली पटैटाे बनाने के लिए 4 कच्चे आलू ले कर उन्हें फ़्रेंच फ्राइज की तरह पतला पतला काट लीजिए। आलू काट लेने के बाद उनमें ¼ कप अरारोट ले कर अच्छे से मिला दीजिए। आलू के ऊपर अरारोट अच्छे से कोट हो जाने पर उन्हें तल लीजिए। 

  2. 2

    आलू तलने के लिए एक कढ़ाई में तेल डाल कर गर्म कर लीजिए। तेल के गर्म हो जाने पर उसमें एक आलू डाल कर तेल का तापमान चैक कर लीजिए। आलू डालने पर आलू अच्छे से सिक रहा है तो आलू तलने के लिए तेल गर्म हो चुका है। हमे आलू तलने के लिए मीडियम-हाई गर्म तेल चाहिए। तेल के गर्म हो जाने पर आलू को कढ़ाई में डाल कर हल्के गोल्डन ब्राउन होने तक तेज आंच पर तल लीजिए। आलू के हल्के गोल्डन ब्राउन होने पर उसे कढ़ाई से निकाल लीजिए और इसी तरह सारे आलू तल कर तैयार कर लीजिए। 

  3. 3

    अब एक पैन में 2 बड़ी चम्मच तेल डाल कर गर्म कर लीजिए। तेल के गर्म हो जाने पर इसमें 1 बड़ी चम्मच तिल डाल कर भून लीजिए। तिल के भुन जाने पर इसमें ½ कप शिमला मिर्च डाल कर मीडियम आंच पर हल्की क्रंची होने तक भून लीजिए। अब इसमें 2 बारीक़ कटी हरी मिर्च, ½ इंच अदरक, 2 बड़ी चम्मच टमाटर सॉस, 1 छोटी चम्मच लाल मिर्च सॉस, 1 छोटी चम्मच सोया सॉस, ½ छोटी चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च, 1 छोटी चम्मच नमक और 1 छाेटी चम्मच सिरका डाल कर धीमी आंच पर मिलाते हुए पका लीजिए।  

  4. 4

    सभी चीजों के अच्छे से मिल जाने पर आंच को बंद कर के इसमें 2 बड़ी चम्मच शहद डाल कर मिला लीजिए। शहद के मिल जाने पर इसमें मिश्रण में फ्राई आलू को डाल कर मिला लीजिए आलू को तब तक मिलाए जब तक की आलू पर मिश्रण की कोटिंग अच्छे से ना हो जाए। 

  5. 5

    आलू के ऊपर सॉस मसाले अच्छे से कोट हो जाने पर उसे पैन से निकाल कर एक प्लेट में रख लीजिए। हनी चिल्ली पोटैटो बन कर तैयार है आप इनके ऊपर हल्का हरी लहसुन डाल कर इसे सर्व कर सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान बच्चे तो इसे बहुत ही पसंद करते है तो आप इसे घर पर बनाएं और सब को खिलाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes