फलाहारी फ्रूट क्रीम (Falahari Fruit Cream Recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

# Mrw
#W4
फ्रूट क्रीम बहुत ही जल्द बनने वाला स्वादिष्ट व्यंजन है यह बड़े व बच्चों सभी को बहुत ही पसंद आता है इसके आगे लोग आइसक्रीम तक भूल जाते हैं 15 से 20 मिनट के अंदर यह बनकर तैयार हो जाता है और यह सारे फ्रूट्स होने के कारण हेल्दी भी होता है इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार फ्रूट यूज कर सकते हैं और ऊपर से गार्निश के लिए आप इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं

फलाहारी फ्रूट क्रीम (Falahari Fruit Cream Recipe in Hindi)

# Mrw
#W4
फ्रूट क्रीम बहुत ही जल्द बनने वाला स्वादिष्ट व्यंजन है यह बड़े व बच्चों सभी को बहुत ही पसंद आता है इसके आगे लोग आइसक्रीम तक भूल जाते हैं 15 से 20 मिनट के अंदर यह बनकर तैयार हो जाता है और यह सारे फ्रूट्स होने के कारण हेल्दी भी होता है इसमें आप अपनी इच्छा अनुसार फ्रूट यूज कर सकते हैं और ऊपर से गार्निश के लिए आप इसमें ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. ढाई सौ ग्राम क्रीम
  2. 4 चम्मचचीनी
  3. 3इलायची
  4. 3केले
  5. 1सेब
  6. 1 कटोरीहरे अंगूर
  7. आधी कटोरी काले अंगूर
  8. 2संतरे
  9. 1अनार के दाने
  10. 8-10स्ट्रौबरी
  11. कुछकटे हुए ड्राई फ्रूट्स

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    फ्रूट क्रीम बनाने के लिए फ्रेश क्रीम ले और उसे खूब अच्छे से फेटले जिससे वह फ्लपी सी हो जाए और हल्की हो जाए साथ ही फेटने से यह फूल कर डबल हो जाती है

  2. 2

    फिर चीनी को इलायची डालकर पीस लें सारे फ्रूट्स को धोकर काट लें संतरे को छीलकर उसके बीज हटाकर अंदर से उसका पल्प निकाल ले

  3. 3

    आप फिर क्रीम में चीनी मिक्स करें अगर आप वनीला एसेंस व्रत में खाते हो तो इसमें डाल सकते हैं मैंने नहीं डाला है फिर फ्रूटमिक्स करते समय थोड़े से फ्रूट्स कटे हुए रोककर बाकी फ्रूट्स इसमें डाल कर इसको अच्छे से मिलाएं फिर इसे 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें

  4. 4

    1 घंटे बाद इसे निकाल कर ठंडा ठंडा सर्व करें सर्व करते समय ऊपर से आप थोड़े से जो बचे हुए फ्रूट्स है व ड्राई फ्रूट्स डालकर गार्निश करते हुए सर्व करें यह बड़े व बच्चों सभी को बहुत ही पसंद आती है इसके आगे बच्चे आइसक्रीम भी भूल जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes