राजमा की सब्जी(Rajma ki sabzi ki recipe in Hindi)

Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
hanumangarh,Rajasthan
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 लोग
  1. 1 कटोरीराजमा
  2. 1टमाटर बारीक कटा हुआ
  3. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  5. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  6. 1/2 चम्मचलाल मिर्च
  7. 1/4 चम्मचगर्म मसाला
  8. 1/2 चम्मचजीरा
  9. 1 चुटकीहींग
  10. 1 चम्मचराजमा मसाला
  11. 2 बड़े चम्मचतेल
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1तेज पत्ता

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    राजमा को कम से कम 5 से 6 घंटे भिगो दे।

  2. 2

    उसके बाद एक कूकर में राजमा डाल कर उबाल लें। जब तक की राजमा अच्छे से गल न जाएं

  3. 3

    एक कड़ाई में तेल गर्म करें और जीरा,हींग तेज पत्ता,डाल कर 2 मिनिट भुने फिर उसमे टमाटर और हरी मिर्च डाल कर भूनें टमाटर गलने के बाद सारे मसाले डाल कर उबले हुए राजमा डाले और जितनी पतली सब्जी रखनी ही उतना पानी डाल दे, अंत में गर्म मसाला और राजमा मसाला डाल कर 10 मिनिट तक धीमी आंच पर पकने दे।

  4. 4

    राजमा तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Keerti Agarwal
Keerti Agarwal @cookwith_keerti
पर
hanumangarh,Rajasthan
खाना बनाना तो एक बेहतरीन कला है जो लगातार परिश्रम करने से सीखी जा सकता है,और मैंने कुछ कुछ सीखी है और और बहुत कुछ सीखना बाकी है। कोशिश जारी है। I love cooking
और पढ़ें

Similar Recipes