राजमा की सब्जी (Rajma ki sabzi recipe in hindi)

Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
USA 🇺🇸

#subz
जैसे, राधे-श्याम, सिया-राम, हीर-रांझा ठीक उसी तरह “राजमा-चावल” का नाम जुड़ा हुआ है.. अधिकांस लौंग राजमा के साथ चावल खाना पसंद करते हैं लेकिन, मेरे को इसके साथ रोटी ज़्यादा पसंद आता है.. राजमा टेस्ट के साथ-साथ सेहत के लये भी काफ़ी फ़ायेदेमंदहै..यें पोसक तत्व का अच्छा श्रोत है, इसमें कैल्सीयम, मैगनेसियम. आएरन, प्रोटीन बहुत सारे विटामिन ऐवम गुण पाए जाते हैं..

राजमा की सब्जी (Rajma ki sabzi recipe in hindi)

#subz
जैसे, राधे-श्याम, सिया-राम, हीर-रांझा ठीक उसी तरह “राजमा-चावल” का नाम जुड़ा हुआ है.. अधिकांस लौंग राजमा के साथ चावल खाना पसंद करते हैं लेकिन, मेरे को इसके साथ रोटी ज़्यादा पसंद आता है.. राजमा टेस्ट के साथ-साथ सेहत के लये भी काफ़ी फ़ायेदेमंदहै..यें पोसक तत्व का अच्छा श्रोत है, इसमें कैल्सीयम, मैगनेसियम. आएरन, प्रोटीन बहुत सारे विटामिन ऐवम गुण पाए जाते हैं..

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 2 कपराजमा
  2. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 2टमाटर का प्यूरि
  4. 1 चम्मच जिंजर+गार्लिक (दरदरा कूटा)
  5. 1 इंच जिंजर का टुकड़ा (पतले और लंबे स्लाइस में कटे हुये)
  6. 1 चम्मचसाबुत गरम मसाला
  7. स्वादानुसारहींग
  8. 1 स्पून धनिया पाउडर
  9. 1 स्पून जीरा + कली मिर्च पाउडर
  10. 1 स्पून हल्दी पाउडर, कश्मीरी मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  12. 2 सूखी लाल मिर्च
  13. स्वादानुसार नमक
  14. 1/2 स्पून चाट मसाला
  15. आवश्यकता अनुसार पानी
  16. 2-3 स्पून ओईल
  17. आवश्यकता अनुसार थोड़ा सा धनिया पत्ती बारीक कटी हुई

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मैने नाइट टाइम में राजमा को धो कर पानी में डाल दिया था, सुबह इसे वापस धोयें एक कुकर में राजमा, पानी और नमक डाल कर गैस पर रखें..

  2. 2

    3-4 सिटी आने तक पकायें..

  3. 3

    अब एक कढ़ाई में ओईल गरम करें..फिर उसमें साबुत गरम मसाला, हींग और मीर्च डालें..जब डार्क हो जाए तो उसमें कूटा हुआ जिंजर+गार्लिक डालें..फिर कटा हुआ प्याज़ डालें...

  4. 4

    अच्छे से मिक्स करें थोड़ा सा नमक भी डाल दें जिससे प्याज़ जल्दी गल जाए.. प्याज़ भूनने के बाद मसाला ऐड करें..मसाले को 1-2 मिनट के लिए भून लें फिर टमाटर का प्यूरि डालें..

  5. 5

    अच्छे से मिक्स करें, अपने हिसाब से नमक ऐड करें,ध्यान रेही की हमने पहले भी राजमा और प्याज़ में नमक डालें हैं..मसाले को ओईल अलग होने तक भुने...कटा हुआ जिंजर का स्लाइस भी डाल दें..

  6. 6

    अब राजमा ऐड करें और मिक्स करें...गरम मसाला भी डाल दें..

  7. 7

    अब इसमें पानी ऐड करें और अच्छे से मिक्स करें फिर इसे ढक कर 5-10 मिनट के लिए पकने दें..बीच-बीच में 1-2 बार चलादें..

  8. 8

    लास्ट में धनियापति डाल कर मिक्स कर दें..इसे रोटी, राइस किसी के bhi साथ खायें बहुत ही मज़ेदार लगता है...🥰🙏🏻🙏🏻

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nikita Singh
Nikita Singh @cook_23282401
पर
USA 🇺🇸
“जिंदगी”...गुलज़ार है...🍁🥀🌹🍂
और पढ़ें

Similar Recipes