पनीर दो प्याजा (paneer do pyaza recipe in Hindi)

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#March1
पनीर दो प्याजा भी आसान और जल्दी बनने वाली रेसिपी हैं खाने में भी स्वादिष्ट लगती हैंपनीर का जिस तरह नाम है उसी तरह इसमें दो बार प्याज़ का यूज करते है और पनीर में प्रोटिन होता हैं और बच्चो का फेवरेट हैं बहुत खुश हो कर खाते हैं बच्चे बड़े सब

पनीर दो प्याजा (paneer do pyaza recipe in Hindi)

#March1
पनीर दो प्याजा भी आसान और जल्दी बनने वाली रेसिपी हैं खाने में भी स्वादिष्ट लगती हैंपनीर का जिस तरह नाम है उसी तरह इसमें दो बार प्याज़ का यूज करते है और पनीर में प्रोटिन होता हैं और बच्चो का फेवरेट हैं बहुत खुश हो कर खाते हैं बच्चे बड़े सब

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामपनीर
  2. 3प्याज
  3. 3टमाटर
  4. आवश्यकतानुसारनमक
  5. स्वादानुसारलाल मिर्च
  6. आवश्यकतानुसारधनिया पाउडर
  7. 1 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचपनीर मसाला
  9. 1 चम्मचलहसुन पेस्ट
  10. 1 चम्मचअदरकपेस्ट
  11. 2हरी इलायची
  12. 1 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    प्याज को काट कर पीस लें लहसुन अदरकको भी पीस लें टमाटर भी काट कर पीस लें|

  2. 2

    पैन में तेल गर्म करें और उसमे जीरा और इलायची पीस कर डालें और फिर उसमे प्याज़ लहसुन अदरक का पेस्ट डालें|

  3. 3

    प्याजजबभूनजाएंतोफिर उसमे टमाटर मिक्स करें|

  4. 4

    अब उसमें नमक लाल मिर्च धनियां पाउडर और पनीर मसाला डाले|

  5. 5

    प्याज जब भुन जाए तो उसमें टमाटर पीस कर डाले|

  6. 6

    अब उसमें नमक लाल मिर्च धनियां पाउडर और पनीर मसाला डाले|

  7. 7

    फिर उसमे पनीर डालेंमिक्स करें |

  8. 8

    अब उसमें प्याज़ के डाइस काट कर डालेंफ़िर उसको पकने दें जब ऑयल आ जाएं सब्जी में तो पनीर तैयार |

  9. 9

    उसको गार्निश करें और सर्व करें |

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes