लेमन राइस (Lemon Rice recipe in Hindi)

Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरीउबले चावल
  2. 1टमाटर
  3. 2 चम्मचनींबू का रस
  4. 2हरी मिर्च कटी हुई
  5. 1 चम्मचहरी धनियां कटी हुई
  6. 6-7करी पत्ता
  7. 1 छोटी चम्मचचने की दाल
  8. 1 छोटी चम्मचउड़द की दाल
  9. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1/4 चम्मचपिसी खटाई
  12. 1/2 चम्मचसूखी धनियां
  13. 1/2 चम्मचराई
  14. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले चावल को धोकर उबाल लेते हैं ।टमाटर हरी मिर्च व हरी धनिया को बारीक काट लेते हैं।

  2. 2

    अब एक कढाई में तेल गर्म करके इसमें हींग व जीरा डालकर भूने फिर इसमे राई व करी पत्ता डालकर भूने ।

  3. 3

    अब इसमे चने की दाल व उड़द की दाल को डालकर 1 मिनट तक भून लेते हैं ।फिर इसमे टमाटरव हरी मिर्च को डालकर हल्का सा भूनते हैं ।

  4. 4

    अब इसमे उबले चावल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेते हैं फिर इसमे सभी मसाले डालकर 1 मिनट तक भून लेते हैं और फिर गैस बन्द कर देते हैं और इसमे नींबू का रस डालकर मिक्स कर लेते हैं ।

  5. 5

    लेमन राइस सर्व करने के लिए तैयार है इसे हरी धनियां से गार्निश करके गरमागरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Roli Rastogi
Roli Rastogi @roli_rastogi
पर

Similar Recipes