चिली पोटैटो (Chilli Potato Recipe In Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
शेयर कीजिए

सामग्री

20 -30 मिनट
  1. 1 चम्मचकॉर्न फ्लोर
  2. 250 ग्रामआलू
  3. 1 चम्मचमक्खन
  4. 2कटी हरी मिर्च
  5. 1 बड़ा चम्मचकटा लहसुन
  6. 1/4 छोटा चम्मचखाने वाला रंग
  7. 1 बड़ा चम्मचटोमाटो केचप
  8. 1बारीक कटा स्प्रिंग अनियन
  9. 1 बड़ा चम्मचसिरका
  10. 2 चम्मचसोया सॉस
  11. 1 चुटकीकाली मिर्च
  12. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

20 -30 मिनट
  1. 1

    चिली पोटैटो बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर फिंगर्स की तरह काट लें।

  2. 2

    कटे हुए आलू को माइक्रोवेव में 10 मिनट तक 100% पावर पर स्टीम करें. इसे ठंडा होने के लिए एक ओर रख दें।

  3. 3

    माइक्रोवेव बाउल में बटर डालकर 100% पावर पर 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें. इस बोल में कटा लहसुन, प्याज और हरी मिर्च डाल एक बार फिर से 2 मिनट तक 100% पावर पर माइक्रोवेव करें।

  4. 4

    इसमें आलू डालकर मिक्स करें और फिर लगभग आधे कप पानी में घोलकर कॉर्नफ्लोर डालें. सोया सॉस, टोमाटोसॉस, सिरका, रंग, नमक और काली मिर्च डालकर इसे लगभग 5 मिनट तक माइक्रोवेव करें।

  5. 5

    लीजिए तैयार है आपको चिली पोटैटो।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes