लाल मिर्च का अचार (Lal mirch ka achar recipe in Hindi)

anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
मुंबई

#march2
#np3
अचार को देखकर सबके मुँह में पानी आ जाता हैं।वो आम का हो या नींबू का या मिर्ची का देखते ही खाने का मन करता है।इंडिया तो अचार के प्रसिद्ध हैं।हर तरह के अचार को खाने के साथ परोसें जाते है।वैसे ही आज मैंने लाल मिर्च का अचार बनाया है।जिसे देखते ही मुँह में पानी आ जाय ।आप बनाये मुजे बताए।आपको यह रेसिपी कैसी लगी।

लाल मिर्च का अचार (Lal mirch ka achar recipe in Hindi)

#march2
#np3
अचार को देखकर सबके मुँह में पानी आ जाता हैं।वो आम का हो या नींबू का या मिर्ची का देखते ही खाने का मन करता है।इंडिया तो अचार के प्रसिद्ध हैं।हर तरह के अचार को खाने के साथ परोसें जाते है।वैसे ही आज मैंने लाल मिर्च का अचार बनाया है।जिसे देखते ही मुँह में पानी आ जाय ।आप बनाये मुजे बताए।आपको यह रेसिपी कैसी लगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामलाल मिर्च
  2. 2 टी स्पूनराई की दाल
  3. 1 टी स्पूनमेथी
  4. 2 टी स्पूनसौफ
  5. 1 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  6. 1 टी स्पूनकाला नमक
  7. 1 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  8. 1 टी स्पूनकलौंजी
  9. 1 टी स्पूनजीरा
  10. स्वादनुसारनमक
  11. 2 टेबलस्पून सरसों का तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    मिर्च को पानी से धो ले।फिर अच्छी तरह से कपड़े से पोछ ले।

  2. 2

    अब मिर्ची के डंठल को निकाल ले।अब बीच में से चीरा लगा ले।

  3. 3

    मसाले को ड्राई रॉस्ट कर ले।लो फ्लेम पर।

  4. 4

    सूखे मसाले भी ड्राई रॉस्ट कर ले।

  5. 5

    साबुत मसाले दरदरा पीस ले।

  6. 6

    तेल को धुंआ निकलने तक गर्म करें।फिर स्वादनुसार नमक डाल दे।अब तेल को ठंडा होने दे।

  7. 7

    अब सारे मसाले मिक्स कर लें। मसालों में सिरका या नींबू का रस मिला दें और 2 च. सरसों का तेल भी मिला दें।

  8. 8

    बीच में से बीज और पल्प निकाल दें ताकि मसाला अच्छे से भर जाए और मिर्चें जल्दी खराब भी नहीं होतीं। इस तरह सारी मिर्चें तैयार करें।

  9. 9

    अब मिर्च को मसाले से भरकर प्लेट में रखते जाएं।

  10. 10

    तेल गर्म करके ठंडा करें और मिर्चों को इसमें मिक्स कर दें और अचार को कंटेनर में भर दें।

  11. 11

    3 दिन धूप में रखें ताकि मिर्चें सॉफ्ट हो जाएं।

  12. 12

    लंबे समय तक स्टोर करने के लिए 3 दिन बाद जब मिर्चें नरम होकर बैठ जाएं तो इसमें और तेल भर दें। इससे अचार साल भर तक चलता रहेगा।

  13. 13

    लाल मिर्च का अचार तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
anjli Vahitra
anjli Vahitra @vahitra_anjli_21282
पर
मुंबई
मैं नई डिश को बनाने के लिए हमेशा तैयार रहती हूं।मुजे पसंद है।मैं सब से कुछ ना कुछ सीखने का प्रयास करती हूं।
और पढ़ें

Similar Recipes